जयपुर. राजधानी में कालवाड़ रोड पर कालवाड़ अंडरपास से गोविंदपुरा तक सेंट्रल मीडियन लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया. यहां 3 किलोमीटर लंबाई में 1 करोड़ 20 लाख 79 हजार की लागत से 3 किलोमीटर लंबाई में मीडियन का कार्य करवाया जाएगा. इसके साथ ही कालवाड़ रोड पर संचालित होने वाली इंदिरा रसोई का भी कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने शुभारंभ किया.
बीते दिनों ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग में शहर के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सेंट्रल मीडियन को दुरुस्त करने, और आवश्यकता के अनुसार नए लगाए जाने के निर्देश जारी किए गए थे. इस क्रम में आज कालवाड़ अंडरपास से गोविंदपुरा तक सेंट्रल मीडियन लगाने के कार्य का कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने शिलान्यास किया. यहां जेडीए की ओर से 1 करोड़ 20 लाख 79 हजार रुपए की लागत से करीब 3 किलोमीटर लंबी मीडियन का कार्य करवाया जाएगा.
साथ ही आरसीसी की मीडियम कास्ट कर मीडियन के बीच पौधारोपण भी करवाया जाएगा. इस दौरान कृषि मंत्री ने जेडीए के अभियंताओं और संवेदक को डिवाइडर मीडियन का कार्य गुणवत्ता पूर्वक और भारी यातायात दबाव को देखते हुए जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही करधनी स्कीम में ब्लॉक ABCD में सड़क नवीनीकरण का कार्य करवाने के लिए जेडीए ने 80 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है.
पढ़ें- जयपुर: संस्कृत विश्वविद्यालय और कॉलेजों में अब विदेशी भाषाएं भी पढ़ सकेंगे छात्र
इससे पहले लालचंद कटारिया ने झोटवाड़ा विधानसभा में इंदिरा रसोई की शुरुआत की. कालवाड रोड करधनी योजना में स्थित निगम कार्यालय में ही इंदिरा रसोई संचालित होगी. यहां 8 रुपए में आम जनता को भरपेट पौष्टिक भोजन मिलेगा. इस दौरान निगम के अधिकारी और पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.