जयपुर. आमेर एसडीएम कोर्ट को फिर से जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में स्थानांतरित करने को लेकर वकील पिछले 50 दिन से आंदोलन कर रहे हैं. वकीलों का आंदोलन अब उग्र रूप ले चुका है. गुरुवार को मौन जुलूस निकालने के बाद वकीलों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सर्किल पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया.
आमेर एसडीएम कोर्ट को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट से स्थानांतरित करने के बाद वकीलों में आक्रोश है. आमेर एसडीएम कोर्ट को आमेर तहसील में स्थापित कर दिया गया है और वहां कोर्ट भी लग रही है. आमेर कोर्ट को स्थानांतरित करने के बाद वकील नाराज हैं.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव: राजसमंद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न, इच्छुक कार्यकर्ताओं से मांगे आवेदन
उनका कहना है कि कुछ गांवों और कुछ राजनेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए यह कोर्ट आमेर तहसील में स्थापित किया गया है, जबकि आमेर एसडीएम से जुड़े हुए 136 गांव सीकर रोड और कालवाड़ रोड पर है. इन गांव के लोगों के लिए ही वकील लड़ाई लड़ रहे हैं, यह जनता की लड़ाई है.
उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण चल रहा है. यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो आगे और कड़े कदम उठाए जाएंगे. वकीलों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए कलेक्ट्रेट सर्किल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया. पंडित ने पूरे मंत्रोच्चार के साथ सद्बुद्धि यज्ञ किया इस दौरान काफी संख्या में वकील भी मौजूद रहे.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: 732 करोड़ की लागत से आया नहरी पानी, लेकिन घरों में पहुंचने से पहले यूं ही बह रहा
अपनी मांग को पूरा करवाने के लिए वकील जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कई बार हड़ताल भी कर चुके हैं, जिससे कई काम ठप हुए हैं. खासतौर पर लोगों को रजिस्ट्री का काम नहीं हुआ, जिससे सरकार को राजस्व की भी हानि हुई. इसके अलावा जनता को भी अपना काम करवाने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.