ETV Bharat / city

जयपुर: पंजीयन कार्यालयों में वकीलों का कार्य बहिष्कार, नहीं होगी रजिस्ट्रियां - पंजीयन कार्यालय

पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग द्वारा रजिस्ट्रियां करने में नए प्रयोग को लेकर वकीलों ने कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ऐसे में शुक्रवार को पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्रियां नहीं होगी.

Jaipur news, Lawyers boycott, registration offices
पंजीयन कार्यालयों में वकीलों का कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 8:18 AM IST

जयपुर. पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की ओर से रजिस्ट्रियां करने में नए प्रयोग को लेकर वकीलों में आक्रोश है. इसके चलते शुक्रवार को वकीलों ने कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ऐसे में शुक्रवार को पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्रियां नहीं होगी. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि पंजीयन विभाग की ओर से एनआईसी सर्वर के माध्यम से दस्तावेजों के पंजीयन में नए प्रयोग किए जा रहे हैं, इससे दस्तावेजों के पंजीकरण में समस्या और परेशानी उत्पन्न हो रही है.

पंजीयन कार्यालयों में वकीलों का कार्य बहिष्कार

10 सितंबर गुरुवार को दोपहर बाद दस्तावेज पंजीयन में पार्टी के मोबाइल नंबर के साथ एक ऑप्शन जोड़ा गया, जिसमें पार्टी के पास ओटीपी आएगा. पार्टी कंफर्म करेगी, उसके बाद ही दस्तावेज फीडिंग का कार्य पूरा होगा. जब ऑर्डिनरी डे में कोई दस्तावेज पंजीयन के लिए डाला जाता है, तो उस पर ही मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी नंबर जनरेट होता है. इससे 10 से 20 मिनट का समय अतिरिक्त लग रहा है. इससे वकीलों और आम जनता को भारी परेशानी हो रही है.

दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की ओर से पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग द्वारा बिना वकीलों और रजिस्ट्री कराने वाले पक्षकारों को विश्वास में लिए बिना ही नए प्रयोग करने के विरोध में 11 सितंबर शुक्रवार को 24 घंटे के लिए रजिस्ट्री कार्य बंद रहेगा. पूरे राजस्थान में किसी भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कोई भी रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी.

यह भी पढ़ें- ACB के हत्थे चढ़े अजमेर MDS यूनिवर्सिटी के कुलपति निलंबित, राज्यपाल ने जारी किया आदेश

दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन जयपुर द्वारा पंजीयन विभाग के इस निर्णय के विरोध में 1 दिन का दस्तावेज पंजीयन का कार्य बंद करने का निर्णय लिया है. राजस्थान की सभी बार एसोसिएशन, वकील समुदाय और रजिस्ट्री कार्यालय से जुड़े डीड राइटर और पक्षकारों से भी सांकेतिक बंद को सफल बनाने का आग्रह किया गया है.

जयपुर. पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की ओर से रजिस्ट्रियां करने में नए प्रयोग को लेकर वकीलों में आक्रोश है. इसके चलते शुक्रवार को वकीलों ने कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ऐसे में शुक्रवार को पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्रियां नहीं होगी. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि पंजीयन विभाग की ओर से एनआईसी सर्वर के माध्यम से दस्तावेजों के पंजीयन में नए प्रयोग किए जा रहे हैं, इससे दस्तावेजों के पंजीकरण में समस्या और परेशानी उत्पन्न हो रही है.

पंजीयन कार्यालयों में वकीलों का कार्य बहिष्कार

10 सितंबर गुरुवार को दोपहर बाद दस्तावेज पंजीयन में पार्टी के मोबाइल नंबर के साथ एक ऑप्शन जोड़ा गया, जिसमें पार्टी के पास ओटीपी आएगा. पार्टी कंफर्म करेगी, उसके बाद ही दस्तावेज फीडिंग का कार्य पूरा होगा. जब ऑर्डिनरी डे में कोई दस्तावेज पंजीयन के लिए डाला जाता है, तो उस पर ही मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी नंबर जनरेट होता है. इससे 10 से 20 मिनट का समय अतिरिक्त लग रहा है. इससे वकीलों और आम जनता को भारी परेशानी हो रही है.

दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की ओर से पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग द्वारा बिना वकीलों और रजिस्ट्री कराने वाले पक्षकारों को विश्वास में लिए बिना ही नए प्रयोग करने के विरोध में 11 सितंबर शुक्रवार को 24 घंटे के लिए रजिस्ट्री कार्य बंद रहेगा. पूरे राजस्थान में किसी भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कोई भी रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी.

यह भी पढ़ें- ACB के हत्थे चढ़े अजमेर MDS यूनिवर्सिटी के कुलपति निलंबित, राज्यपाल ने जारी किया आदेश

दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन जयपुर द्वारा पंजीयन विभाग के इस निर्णय के विरोध में 1 दिन का दस्तावेज पंजीयन का कार्य बंद करने का निर्णय लिया है. राजस्थान की सभी बार एसोसिएशन, वकील समुदाय और रजिस्ट्री कार्यालय से जुड़े डीड राइटर और पक्षकारों से भी सांकेतिक बंद को सफल बनाने का आग्रह किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.