जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र में पानी सप्लाई की पाइप लाइन तोड़ने पर दो पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग हो गई. क्रिकेट मैच खेलने के दौरान युवाओं के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक गांव के लोगों ने दूसरे गांव में जा रही पानी सप्लाई की पाइप लाइन को तोड़ दिया. इसके बाद दोनों के बीच लाठी भाटा जंग हो गई.
पढ़ें- बीकानेर में 1 साल के मासूम के साथ फंदे पर झूली मां
जमवारामगढ़ थाना अधिकारी मनोज कुमार के मुताबिक रायसर के रैगर मोहल्ले और देवीतला गांव के लोगों में पानी सप्लाई की पाइप लाइन तोड़ने की बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े में दोनों ही पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद मामला बढ़ता देख आंधी, जमवारामगढ़, चंदवाजी थाना पुलिस और आरएसी का अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा.
यह है पूरा मामला...
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले देवीतला और रैगर मोहल्ले के युवाओं के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. एंपायर के गलत फैसले से दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद मामला पानी के बंटवारे तक पहुंच गया. रैगर मोहल्ले के युवाओं ने देवीतला गांव जा रही पानी सप्लाई की पाइप लाइन तोड़ दिया. इससे गुस्साए देवीतला गांव के लोग एकत्रित होकर रेगर मोहल्ले पहुंच गए.
पानी बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग हो गई. झगड़े में ही दोनों ही पक्षों के करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से चंदवाजी के निम्स अस्पताल और जमवारामगढ़ सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करवाया.