जयपुर. महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर राजधानी जयपुर की पर्यटन स्थलों पर लेजर शो का आयोजन किया गया. जयपुर के आमेर फोर्ट, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम और हवामहल पर महात्मा गांधी के जीवन पर बनाए गए विशेष लेजर शो के दौरान गांधी के प्रिय भजन की धुन के साथ तैयार किया गया और 5 मिनट का वीडियो दिखाया गया. कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति विभाग और पुरातत्व विभाग की ओर से किया गया.
इस दौरान इन पर्यटन स्थलों पर जयपुरराइट्स लेजर शो को देखने के लिए पंहुचे और अपने फोन में इस खूबसूरत नजारे को कैद करते नजर आए. राजधानी जयपुर के पर्यटन स्थलों पर हुए लेजर शो का आयोजन आमेर, हवा महल और अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पर किया गया. महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. हवामहल पर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान सेवा दल ने गांधीवादी तरीके से हाथरस की घटना का जताया विरोध
हवा महल की अधीक्षक सरोजिनी चंचलानी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य किया. कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया. पर्यटकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत कोरोना जागरूकता का भी संदेश दिया गया. वहीं नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी वन्यजीव सप्ताह के दूसरे दिन स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई का कार्य किया गया. वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डीएफओ उपकार बोराना और एसीएफ जगदीश गुप्ता के नेतृत्व में सफाई अभियान में भाग लिया और स्वच्छता का संदेश दिया.