ETV Bharat / city

जयपुर: 2 साल से फरार चल रहा भूमाफिया गिरफ्तार - Land mafia arrested in Jaipur

जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को 2 साल से फरार चल रहे भूमाफिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Land mafia arrested in Rajasthan,  Land mafia arrested in Jaipur
भूमाफिया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 1:13 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे भूमाफिया सतीश कुमार मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

बता दें, गिरफ्तार किया गया आरोपी सतीश कुमार मीणा बांदीकुई जिला दौसा का रहने वाला है, जो हाल में मानसरोवर के रजत पथ पर किराए से रह रहा था. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से पुराने प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया था, जिसकी पालना में स्पेशल टीम गठित की गई है.

पढ़ें- बहरोड़ में हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी निरुद्ध

डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने पुराने मुकदमों में फरार चल रहे आरोपियों की भी तलाश शुरू की. इसके साथ ही धोखाधड़ी के मामले में आरोपी की ओर से 9 प्लाटों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित से 17 लाख रुपए हड़प लिए थे.

आरोपी को कोर्ट में किया पेश

इस मामले को लेकर भी पुलिस ने सूचना एकत्रित कर आरोपी की तलाश शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को 2 साल से फरार चल रहे आरोपी सतीश कुमार मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ जयपुर के कानोता थाने में भी मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था. फिलहाल, नाहरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पुलिस कर्मियों को मानसिक तनाव से बचाव के लिए हेल्पलाइन शुरू

राजस्थान पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव और अन्य रोगों से बचाव और उपाय संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय में हेल्पलाइन शुरू की गई है. पुलिसकर्मी हेल्पलाइन नंबर 01412821500 सहायता प्राप्त कर सकते हैं. हेल्पलाइन कार्य दिवस में सुबह 10:30 से 5:00 बजे तक कार्यरत रहेगा.

जेडीए ने 12 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी का प्रयास विफल किया है. साथ ही जेएलएन मार्ग पर फिटनेस सेंटर के अवैध निर्माण को सील किया है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आगरा रोड पर विजयपुरा गांव में करीब 5 बीघा और खोरा श्यामदास में करीब 7 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है.

जेडीए ने 12 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल

जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 10 के क्षेत्र में आगरा रोड स्थित विजयपुरा में एचडीएफसी बैंक के सामने 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर गायत्री के नाम से अवैध कॉलोनी और व्यवसायिक दुकाने बसाने का प्रयास किया जा रहा था. जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के बनाई जा रही ग्रेवल सड़कें, बाउंड्रीवाल पिल्लर और अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया.

JDA action in Jaipur
जेडीए की कार्रवाई

जोन 13 में खोरा श्यामदास में करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अज्ञात नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के ही सड़कें और अवैध निर्माण कर लिए गए, जिन्हें जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया. दोनों जगह पर कुल मिलाकर 12 बीघा भूमि से अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया है.

मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 4 में जेएलएन मार्ग के पास लाल बहादुर नगर में जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के ग्राउंड फ्लोर पर व्यवसायिक गतिविधि फिटनेस सेंटर के लिए बनाए जा रहे व्यवसायिक अवैध निर्माण को रुकवाकर सील किया गया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे भूमाफिया सतीश कुमार मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

बता दें, गिरफ्तार किया गया आरोपी सतीश कुमार मीणा बांदीकुई जिला दौसा का रहने वाला है, जो हाल में मानसरोवर के रजत पथ पर किराए से रह रहा था. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से पुराने प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया था, जिसकी पालना में स्पेशल टीम गठित की गई है.

पढ़ें- बहरोड़ में हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी निरुद्ध

डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने पुराने मुकदमों में फरार चल रहे आरोपियों की भी तलाश शुरू की. इसके साथ ही धोखाधड़ी के मामले में आरोपी की ओर से 9 प्लाटों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित से 17 लाख रुपए हड़प लिए थे.

आरोपी को कोर्ट में किया पेश

इस मामले को लेकर भी पुलिस ने सूचना एकत्रित कर आरोपी की तलाश शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को 2 साल से फरार चल रहे आरोपी सतीश कुमार मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ जयपुर के कानोता थाने में भी मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था. फिलहाल, नाहरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पुलिस कर्मियों को मानसिक तनाव से बचाव के लिए हेल्पलाइन शुरू

राजस्थान पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव और अन्य रोगों से बचाव और उपाय संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय में हेल्पलाइन शुरू की गई है. पुलिसकर्मी हेल्पलाइन नंबर 01412821500 सहायता प्राप्त कर सकते हैं. हेल्पलाइन कार्य दिवस में सुबह 10:30 से 5:00 बजे तक कार्यरत रहेगा.

जेडीए ने 12 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी का प्रयास विफल किया है. साथ ही जेएलएन मार्ग पर फिटनेस सेंटर के अवैध निर्माण को सील किया है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आगरा रोड पर विजयपुरा गांव में करीब 5 बीघा और खोरा श्यामदास में करीब 7 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है.

जेडीए ने 12 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल

जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 10 के क्षेत्र में आगरा रोड स्थित विजयपुरा में एचडीएफसी बैंक के सामने 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर गायत्री के नाम से अवैध कॉलोनी और व्यवसायिक दुकाने बसाने का प्रयास किया जा रहा था. जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के बनाई जा रही ग्रेवल सड़कें, बाउंड्रीवाल पिल्लर और अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया.

JDA action in Jaipur
जेडीए की कार्रवाई

जोन 13 में खोरा श्यामदास में करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अज्ञात नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के ही सड़कें और अवैध निर्माण कर लिए गए, जिन्हें जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया. दोनों जगह पर कुल मिलाकर 12 बीघा भूमि से अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया है.

मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 4 में जेएलएन मार्ग के पास लाल बहादुर नगर में जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के ग्राउंड फ्लोर पर व्यवसायिक गतिविधि फिटनेस सेंटर के लिए बनाए जा रहे व्यवसायिक अवैध निर्माण को रुकवाकर सील किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.