ETV Bharat / city

लालजी देसाई का BJP और RSS पर कटाक्ष, कहा- देश का झंडा तिरंगा...अब नहीं चलेगा दो रंगा - News related to National President Lalji Desai

कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई रविवार को जयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सेवादल प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते पर BJP और RSS पर जमकर निशाना साधा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी आड़े हाथों लिया.

लालजी देसाई का नया बयान,  latest news of Lalji Desai
लालजी देसाई का BJP और RSS पर कटाक्ष
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 3:33 PM IST

जयपुर. कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई प्रदेश के दो दिवसीय जयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वे सेवादल द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जुबानी तीर छोड़े. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी आड़े हाथों लिया.

लालजी देसाई का BJP और RSS पर कटाक्ष

BJP को सत्ता का नशा- देसाई

लालजी देसाई ने कहा कि नरेंद्र मोदी का 'न' और अमित शाह का 'शा' ये दोनों का जो मिलकर सत्ता का 'नशा' है, ये देश के लिए बहुत बड़ी बीमारी है. जो बड़ा खतरनाक है और एक तरह से जहर है. ये चाहते हैं कि सबकुछ उनके कंट्रोल में हो. लोकतंत्र को खत्म करने की बात हो या फिर शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने की बात. चाहे लोगों के संसाधनों को लूटने की बात हो. वो किसी को नहीं पूछते हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं.

देसाई ने कहा 'ये उग्रवादी-विभाजनकारी सोच रखने वाले लोग हैं. उन्होंने उदाहरण दिया कि कहीं भी देखोगे की गलियों में भी कोई दो लोग दंगा करते हैं, तो पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो जाता है. लेकिन जब आप कोई सफाई या रचनात्मक कार्य करने निकलेंगे, तो बहुत कम लोग निकलते हैं. उन्होंने इशारों ही इशारों में बीजेपी और आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके पास जहरीली सोच वाला संगठन है.

यह भी पढ़ें : आज विरोधी भी यदि PM के कार्यक्रम को सुनते तो वे अपने मन की बात भूल जातेः पूनिया

लालजी देसाई ने कहा कि हम सुख-अमन-शांति की बात करते करते सुशुक्त हो गए और इस दौरान जहरीली सोच ज्यादा सक्रिय हो गई. ऐसे में यदि शरीर का ध्यान नहीं रखेंगे, तो कोई बीमारी हो जाती है और आरएसएस नाम की बीमारी भी देख को लग गई है. इस बीमारी को निकालने के लिए कांग्रेस सेवादल हर जगह पर महीने के अंतिम रविवार को तिरंगा झंडा लहराकर ये संदेश देना चाहेगा कि, ये देश तिरंगों का है, देश का झंडा तिरंगा. अब नहीं चलेगा दो रंगा (भाजपा का झंडा).

जयपुर. कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई प्रदेश के दो दिवसीय जयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वे सेवादल द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जुबानी तीर छोड़े. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी आड़े हाथों लिया.

लालजी देसाई का BJP और RSS पर कटाक्ष

BJP को सत्ता का नशा- देसाई

लालजी देसाई ने कहा कि नरेंद्र मोदी का 'न' और अमित शाह का 'शा' ये दोनों का जो मिलकर सत्ता का 'नशा' है, ये देश के लिए बहुत बड़ी बीमारी है. जो बड़ा खतरनाक है और एक तरह से जहर है. ये चाहते हैं कि सबकुछ उनके कंट्रोल में हो. लोकतंत्र को खत्म करने की बात हो या फिर शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने की बात. चाहे लोगों के संसाधनों को लूटने की बात हो. वो किसी को नहीं पूछते हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं.

देसाई ने कहा 'ये उग्रवादी-विभाजनकारी सोच रखने वाले लोग हैं. उन्होंने उदाहरण दिया कि कहीं भी देखोगे की गलियों में भी कोई दो लोग दंगा करते हैं, तो पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो जाता है. लेकिन जब आप कोई सफाई या रचनात्मक कार्य करने निकलेंगे, तो बहुत कम लोग निकलते हैं. उन्होंने इशारों ही इशारों में बीजेपी और आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके पास जहरीली सोच वाला संगठन है.

यह भी पढ़ें : आज विरोधी भी यदि PM के कार्यक्रम को सुनते तो वे अपने मन की बात भूल जातेः पूनिया

लालजी देसाई ने कहा कि हम सुख-अमन-शांति की बात करते करते सुशुक्त हो गए और इस दौरान जहरीली सोच ज्यादा सक्रिय हो गई. ऐसे में यदि शरीर का ध्यान नहीं रखेंगे, तो कोई बीमारी हो जाती है और आरएसएस नाम की बीमारी भी देख को लग गई है. इस बीमारी को निकालने के लिए कांग्रेस सेवादल हर जगह पर महीने के अंतिम रविवार को तिरंगा झंडा लहराकर ये संदेश देना चाहेगा कि, ये देश तिरंगों का है, देश का झंडा तिरंगा. अब नहीं चलेगा दो रंगा (भाजपा का झंडा).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.