ETV Bharat / city

Lumpy in Rajasthan : पशुपालन मंत्री कटारिया ने केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री से लंपी को महामारी घोषित करने की रखी मांग

कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने गुरुवार शाम को जयपुर एयरपोर्ट पर (Demand to declare lumpy as epidemic ) केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री संजीव बालियान से मुलाकात की. उन्होंने लंपी स्किन बीमारी को महामारी घोषित कर पशुपालकों को राहत पहुंचाने का आग्रह किया.

Lalchand Kataria met Union Minister of State
केंद्रीय राज्य मंत्री से मिले लालचंद कटारिया
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 10:59 PM IST

जयपुर. कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने गुरुवार शाम को जयपुर एयरपोर्ट पर (Cases of Lumpy in Rajasthan) केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बालियान से मुलाकात कर राज्य में गोवंश में फैली लंपी स्किन बीमारी की स्थिति से अवगत कराया. साथ ही प्राकृतिक आपदा अंतर्गत इसे महामारी घोषित कर पशुपालकों को राहत पहुंचाने का आग्रह किया.

मंत्री कटारिया ने केंद्रीय राज्य मंत्री को बताया कि राज्य सरकार गोवंशीय पशुओं में लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए (Lalchand Kataria met Union Minister of State) निरंतर कार्य कर रही है. नए पशु चिकित्सक एवं पशुधन सहायक लगाने के साथ ही अब तक करीब 15 लाख गोवंशीय पशुओं का टीकाकरण और 13 लाख से अधिक पशुओं का उपचार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण में तेजी लाते हुए एक ही दिन में 95 हजार गायों में टीकाकरण किया गया है.

पढ़ें. अनोखे अंदाज में विधानसभा पहुंचे विधायक गिरधारी महिया, कहा- लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे सरकार

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने औषधियां एवं वैक्सीन खरीदने के लिए 30 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आवंटन किया है. राजस्थान में 46 लाख लंपी गोट पॉक्स वैक्सीन की खरीद की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. जिसमें से 16 लाख वैक्सीन मिल गई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को 29 अगस्त को पत्र लिखकर लंपी स्किन डिजीज को प्राकृतिक आपदा अन्‍तर्गत महामारी घोषित करने का आग्रह किया है. जिससे पशुपालकों और गौशालाओं को इस बीमारी से मरने वाले गोवंश का मुआवजा दिलवाकर पशुपालकों को राहत प्रदान की जा सके.

उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय पशुपालन मंत्री से सहयोग की अपेक्षा करते हुए (Demand to declare lumpy as epidemic ) महामारी घोषित करवाने का आग्रह किया. उन्होंने वैक्सीन की आपूर्ति में भी पहले की तरह सहयोग करते हुए उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया. केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने भी केंद्र सरकार की ओर से लंपी स्किन बीमारी से निपटने के लिए राज्य को हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया.

जयपुर. कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने गुरुवार शाम को जयपुर एयरपोर्ट पर (Cases of Lumpy in Rajasthan) केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बालियान से मुलाकात कर राज्य में गोवंश में फैली लंपी स्किन बीमारी की स्थिति से अवगत कराया. साथ ही प्राकृतिक आपदा अंतर्गत इसे महामारी घोषित कर पशुपालकों को राहत पहुंचाने का आग्रह किया.

मंत्री कटारिया ने केंद्रीय राज्य मंत्री को बताया कि राज्य सरकार गोवंशीय पशुओं में लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए (Lalchand Kataria met Union Minister of State) निरंतर कार्य कर रही है. नए पशु चिकित्सक एवं पशुधन सहायक लगाने के साथ ही अब तक करीब 15 लाख गोवंशीय पशुओं का टीकाकरण और 13 लाख से अधिक पशुओं का उपचार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण में तेजी लाते हुए एक ही दिन में 95 हजार गायों में टीकाकरण किया गया है.

पढ़ें. अनोखे अंदाज में विधानसभा पहुंचे विधायक गिरधारी महिया, कहा- लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे सरकार

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने औषधियां एवं वैक्सीन खरीदने के लिए 30 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आवंटन किया है. राजस्थान में 46 लाख लंपी गोट पॉक्स वैक्सीन की खरीद की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. जिसमें से 16 लाख वैक्सीन मिल गई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को 29 अगस्त को पत्र लिखकर लंपी स्किन डिजीज को प्राकृतिक आपदा अन्‍तर्गत महामारी घोषित करने का आग्रह किया है. जिससे पशुपालकों और गौशालाओं को इस बीमारी से मरने वाले गोवंश का मुआवजा दिलवाकर पशुपालकों को राहत प्रदान की जा सके.

उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय पशुपालन मंत्री से सहयोग की अपेक्षा करते हुए (Demand to declare lumpy as epidemic ) महामारी घोषित करवाने का आग्रह किया. उन्होंने वैक्सीन की आपूर्ति में भी पहले की तरह सहयोग करते हुए उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया. केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने भी केंद्र सरकार की ओर से लंपी स्किन बीमारी से निपटने के लिए राज्य को हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.