जयपुर. नागौर में दो दलित युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट और उसका वीडियो वायरल होने के मामले में चल रहे जयपुर का धरना समाप्त हो गया है. स्पीकर सीपी जोशी से मिले आश्वासन के बाद कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने धरना समाप्त करवाया है.
धरने में शामिल विधायकों से मुलाकात के लिए खुद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल विधानसभा पहुंचे और उन्होंने स्पीकर सीपी जोशी से भी मुलाकात की. करीब 1 घंटे की मंत्रणा के बाद बेनीवाल के साथ कृषि मंत्री लालचंद कटारिया पश्चिमी गेट पहुंचे और उन्होंने धरने पर बैठे विधायक नारायण बेनीवाल पुखराज गर्ग और इंद्रा बावरी को आश्वासन देकर धरने से उठाया.
हालांकि इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने साफ कर दिया कि अभी धरना स्थगित हुआ है और यदि मुख्यमंत्री ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. तो फिर आरएलपी विधायक वापस धरना देंगे और जयपुर में विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा.