ETV Bharat / city

लाल बस्ता लेकर सड़कों पर उतरेंगे प्रदेश के पटवारी, सरकार के खिलाफ जताएंगे आक्रोश - Rajasthan News

प्रदेश के पटवारी सोमवार को लाल बस्ता लेकर सड़क पर उतरेंगे और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताएंगे. सभी संभाग स्तर पर 'लाल बस्ता सड़क पर' रैली निकाली जाएगी. पटवारियों का आरोप है कि सरकार की ओर से उनकी मांगें नहीं मानी जा रही है.

Patwaris movement in Rajasthan,  Jaipur News
लाल बस्ता लेकर सड़कों पर उतरेंगे प्रदेश के पटवारी
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 3:50 AM IST

जयपुर. लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पटवारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. कई बार ज्ञापन और धरना-प्रदर्शन करने के बावजूद भी उनकी मांग नहीं मानी जा रही है. अब सोमवार को प्रदेश के पटवारी लाल बस्ता लेकर सड़क पर उतरेंगे और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताएंगे. सभी संभाग स्तर पर 'लाल बस्ता सड़क पर' रैली निकाली जाएगी.

लाल बस्ता लेकर सड़कों पर उतरेंगे प्रदेश के पटवारी

राजस्थान पटवार संघ के जयपुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र कविया ने बताया कि सोमवार दोपहर 12:00 बजे संभाग के पटवारी यूथ कांग्रेस कार्यालय बनीपार्क के सामने एकत्र होंगे और यहां से लाल बस्ता लेकर जयपुर जिला जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

पटवारी हक यात्रा के तहत आंदोलन कर रहे पटवारी 1 फरवरी से सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया ग्रुप से लेफ्ट हो चुके हैं, जिससे सरकार की योजनाओं पर भी असर पड़ रहा है. सरकारी आदेश पटवारियों के पास देरी से पहुंच रहे हैं, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार: स्मृति ईरानी

कुछ दिनों पहले प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल की अध्यक्षता में एक बैठक कलेक्ट्रेट के पटवार घर में हुई, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा भी बनाई गई. इसमें पटवार संघ के सभी 33 जिलों, सिंचाई, भू प्रबंध एवं उपनिवेशन सहित 35 जिला कार्यकारिणी ने भाग लिया. बैठक में 2017 और 2018 में हुए समझौते को लागू करवाने एवं वेतनमान, चयनित वेतनमान, समयबद्ध पदोन्नति, नो वर्क नो पे के आदेश निरस्तीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गई.

सरकार के खिलाफ विरोध के रूप में राजस्व, उपनिवेशन, सिंचाई व भू प्रबंध विभाग के पटवारियों की ओर से अतिरिक्त पटवार मंडलों का बहिष्कार किया जा रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा. ऑनलाइन क्रॉप कटिंग का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जा रहा है. 8 फरवरी को सभी संभाग मुख्यालयों पर रैली 'लाल बस्ता सड़क पर' निकाली जा रही है.

20 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर 'एक यूनिट 3600 नाम का' आयोजन किया जाएगा. राजकीय अवकाश के दिन कार्य नहीं करने का निर्णय भी पटवारी पहले ही कर चुके हैं. प्रदेश अध्य्क्ष राजेंद्र निमिवाल ने कहा कि इसके बाद भी अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है, तो पटवारी उग्र आंदोलन करेंगे.

जयपुर. लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पटवारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. कई बार ज्ञापन और धरना-प्रदर्शन करने के बावजूद भी उनकी मांग नहीं मानी जा रही है. अब सोमवार को प्रदेश के पटवारी लाल बस्ता लेकर सड़क पर उतरेंगे और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताएंगे. सभी संभाग स्तर पर 'लाल बस्ता सड़क पर' रैली निकाली जाएगी.

लाल बस्ता लेकर सड़कों पर उतरेंगे प्रदेश के पटवारी

राजस्थान पटवार संघ के जयपुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र कविया ने बताया कि सोमवार दोपहर 12:00 बजे संभाग के पटवारी यूथ कांग्रेस कार्यालय बनीपार्क के सामने एकत्र होंगे और यहां से लाल बस्ता लेकर जयपुर जिला जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

पटवारी हक यात्रा के तहत आंदोलन कर रहे पटवारी 1 फरवरी से सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया ग्रुप से लेफ्ट हो चुके हैं, जिससे सरकार की योजनाओं पर भी असर पड़ रहा है. सरकारी आदेश पटवारियों के पास देरी से पहुंच रहे हैं, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार: स्मृति ईरानी

कुछ दिनों पहले प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल की अध्यक्षता में एक बैठक कलेक्ट्रेट के पटवार घर में हुई, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा भी बनाई गई. इसमें पटवार संघ के सभी 33 जिलों, सिंचाई, भू प्रबंध एवं उपनिवेशन सहित 35 जिला कार्यकारिणी ने भाग लिया. बैठक में 2017 और 2018 में हुए समझौते को लागू करवाने एवं वेतनमान, चयनित वेतनमान, समयबद्ध पदोन्नति, नो वर्क नो पे के आदेश निरस्तीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गई.

सरकार के खिलाफ विरोध के रूप में राजस्व, उपनिवेशन, सिंचाई व भू प्रबंध विभाग के पटवारियों की ओर से अतिरिक्त पटवार मंडलों का बहिष्कार किया जा रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा. ऑनलाइन क्रॉप कटिंग का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जा रहा है. 8 फरवरी को सभी संभाग मुख्यालयों पर रैली 'लाल बस्ता सड़क पर' निकाली जा रही है.

20 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर 'एक यूनिट 3600 नाम का' आयोजन किया जाएगा. राजकीय अवकाश के दिन कार्य नहीं करने का निर्णय भी पटवारी पहले ही कर चुके हैं. प्रदेश अध्य्क्ष राजेंद्र निमिवाल ने कहा कि इसके बाद भी अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है, तो पटवारी उग्र आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.