जयपुर. राजस्थान के बेरोजगारों के लिए यह बड़ी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रयोगशाला सहायक भर्ती की विज्ञप्ति बुधवार को जारी कर दी है. यह भर्ती कुल 1012 पदों पर होगी. इनमें 735 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 277 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए होंगे.
प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती 2022 का विज्ञापन आज जारी किया गया है. यह भर्ती कुल 1012 पदों पर होगी. इस भर्ती परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन लिए (Online application for Lab Assistant posts 2022) जाएंगे. अभ्यर्थियों को एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
सहायक जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा 24 अप्रैल को: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम भी आज जारी कर दिया है. यह परीक्षा 24 अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक (APRO 2022 exam on 24th April) होगी. इस भर्ती के लिए बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि इस परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से भ्रम फैलाने वालों से अभ्यर्थी सावधान रहे. सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बाद में वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.