ETV Bharat / city

राजस्थान में कुरजां और कौओं की मौत का कारण एवियन इन्फ्लूएंजा...मुर्गियों में बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि नहीं - एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस

जयपुर के सांभर क्षेत्र में मृत पाये गये कौओं के 4 नमूने राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल भिजवाये गये थे. वहां से आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 3 कौओं में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस होना पाया गया है.

कौओं की मौत एवियन इन्फ्लूएंजा
कौओं की मौत एवियन इन्फ्लूएंजा
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 10:53 PM IST

जयपुर. प्रदेश में हाल ही में जोधपुर, पाली एवं जयपुर जिले के सांभर क्षेत्र में प्रवासी पक्षियों सहित कौओं की मौत हुई है. जोधपुर जिले में प्रवासी पक्षी कुरजां की मौत राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार एवियन इन्फ्लूएंजा से होना पाया गया था.

इसके बाद आसपास के क्षेत्रों मे फोगिंग करवायी गई है तथा नजदीकी विभागीय संस्थाओं को अलर्ट कर दिया गया है. विभागीय स्तर से चिकित्सा दल तैनात किये जा चुके हैं, जिनके द्वारा बीमार पक्षियों की चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. जयपुर जिले के सांभर क्षेत्र में आज 5 कौओं और एक-एक मैना एवं रूफस ट्रिपी सहित 7 पक्षियों की मौत हुई है.

सांभर क्षेत्र में मृत पाये गये कौओं के 4 नमूने राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल भिजवाये गये थे. वहां से आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 3 कौओं में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस होना पाया गया है.

पढ़ें- Rajasthan : दो दिन में 40 से ज्यादा मृत मिले कौए, प्रवासी पक्षी कुरजां की बर्ड फ्लू से हुई थी मौत

मुर्गियों में नहीं बर्ड फ्लू

राज्य में कुरजां एवं कौओं की एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस से मौत होने के मध्य मुर्गियों में फिलहाल बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि नहीं हुई है. मुर्गीपालन व्यवसाय पूरी तरह सुरक्षित है. पशुपालन विभाग ने एहतिहात बरतते हुए सभी जिलों में रेपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन कर राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है. प्रभावी मॉनिटरिंग एवं तुरन्त कार्यवाही के लिए सभी जिलों में रेपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन किया गया है. सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

रामजीपुरा खुर्द में बकरियों की मृत्यु पर पाया काबू : शासन सचिव

जयपुर जिले के किशनगढ़-रेनवाल क्षेत्र के गांव रामजीपुरा खुर्द में बकरियों में हो रही मृत्यु पर नियंत्रण पा लिया गया है. रामजीपुरा खुर्द में पिछले दिनों में लगभग 50 बकरियों की मौत अज्ञात कारणों से हुई है. राज्य रोग नियंत्रण केन्द्र द्वारा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर जांच के लिए आवश्यक नमूने लिये गये थे, रिपोर्ट के अनुसार बैक्टिरियल इन्फेक्शन पाया गया है.

इसके बाद 143 बकरियों का उपचार किया गया है. प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा दल गठित कर तैनात कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त चल चिकित्सा वाहन भी तैनात किया गया है तथा औषधियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवा दी गई है.

जयपुर. प्रदेश में हाल ही में जोधपुर, पाली एवं जयपुर जिले के सांभर क्षेत्र में प्रवासी पक्षियों सहित कौओं की मौत हुई है. जोधपुर जिले में प्रवासी पक्षी कुरजां की मौत राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार एवियन इन्फ्लूएंजा से होना पाया गया था.

इसके बाद आसपास के क्षेत्रों मे फोगिंग करवायी गई है तथा नजदीकी विभागीय संस्थाओं को अलर्ट कर दिया गया है. विभागीय स्तर से चिकित्सा दल तैनात किये जा चुके हैं, जिनके द्वारा बीमार पक्षियों की चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. जयपुर जिले के सांभर क्षेत्र में आज 5 कौओं और एक-एक मैना एवं रूफस ट्रिपी सहित 7 पक्षियों की मौत हुई है.

सांभर क्षेत्र में मृत पाये गये कौओं के 4 नमूने राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल भिजवाये गये थे. वहां से आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 3 कौओं में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस होना पाया गया है.

पढ़ें- Rajasthan : दो दिन में 40 से ज्यादा मृत मिले कौए, प्रवासी पक्षी कुरजां की बर्ड फ्लू से हुई थी मौत

मुर्गियों में नहीं बर्ड फ्लू

राज्य में कुरजां एवं कौओं की एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस से मौत होने के मध्य मुर्गियों में फिलहाल बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि नहीं हुई है. मुर्गीपालन व्यवसाय पूरी तरह सुरक्षित है. पशुपालन विभाग ने एहतिहात बरतते हुए सभी जिलों में रेपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन कर राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है. प्रभावी मॉनिटरिंग एवं तुरन्त कार्यवाही के लिए सभी जिलों में रेपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन किया गया है. सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

रामजीपुरा खुर्द में बकरियों की मृत्यु पर पाया काबू : शासन सचिव

जयपुर जिले के किशनगढ़-रेनवाल क्षेत्र के गांव रामजीपुरा खुर्द में बकरियों में हो रही मृत्यु पर नियंत्रण पा लिया गया है. रामजीपुरा खुर्द में पिछले दिनों में लगभग 50 बकरियों की मौत अज्ञात कारणों से हुई है. राज्य रोग नियंत्रण केन्द्र द्वारा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर जांच के लिए आवश्यक नमूने लिये गये थे, रिपोर्ट के अनुसार बैक्टिरियल इन्फेक्शन पाया गया है.

इसके बाद 143 बकरियों का उपचार किया गया है. प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा दल गठित कर तैनात कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त चल चिकित्सा वाहन भी तैनात किया गया है तथा औषधियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.