जयपुर/साहिबगंज: लद्दाख में चीनी सैनिकों से हुई हिंसक झड़प में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिहारी गांव के कुंदन कुमार ओझा शहीद हो गए हैं. मंगलवार की शाम परिजनों को उनकी शहादत की सूचना मिली. इसके बाद गांव में मातम छा गया.
बता दें कि कुंदन कुमार ओझा 2012 में आर्मी में बहाल हुए थे. कुंदन ने हाईस्कूल दुबौली से मैट्रिक तक की पढ़ाई की. इंटर साहिबगंज कॉलेज से किया. कुंदन की शादी 2017 में शादी हुई थी. परिवार वालों ने बताया कि शाहिद कुंदन 17 दिन पहले ही एक बच्ची के पिता बने थे.
ये भी पढ़ें- भारत-चीन सीमा पर तनाव के कारण रोकी गई मजदूर स्पेशल ट्रेन, सड़क बनाने मजदूरों को जाना था लेह-लद्दाख
भारत-चीन सीमा पर इस झड़प में कुंदन के अलावा भारतीय सेना के एक अधिकारी और एक अन्य जवान भी शहीद हो गए हैं. चीन की सीमा पर लगभग 45 साल बाद, भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों की इस तरह शहादत की पहली घटना है. सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात हिंसक टकराव हो गया. इस दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए.