जयपुर. कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली के बाद अब राजधानी जयपुर एक और बड़ी रैली का गवाह बनने जा रहा है. इस बार रैली किसी राजनीतिक दल की न होकर राजपूत समाज की होगी. दरअसल 22 दिसंबर को जयपुर के भवानी निकेतन में राजपूत समाज के सबसे बड़े संगठन में से एक क्षत्रिय युवक संघ की हीरक जयंती (Heerak jayanti celebrations ) के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि दो लाख से ज्यादा लोग इसमें शामिल होंगे.
22 दिसंबर को होने जा रही इस रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों इसके लिए क्षत्रिय युवक संघ ने आज जयपुर के अल्बर्ट हॉल से लेकर खातीपुरा स्थित क्षत्रिय युवक संघ के संघ शक्ति कार्यालय तक वाहन रैली (Kshatriya Yuvak Sangh vehicle rally) निकाली. इस रैली के जरिए राजपूत समाज के लोगों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने का निमंत्रण दिया. इससे पहले राजस्थान के अलग-अलग जिलों और गांव-ढाणियों से होती हुई इस वाहन रैली जयपुर पहुंची थी और अब राजधानी में वाहन रैली के जरिए जयपुर के राजपूत समाज के लोगों को इस रैली में बुलाने के लिए क्षत्रिय युवक संघ की ओर से आवाहन किया गया.
रैली में दोनों पार्टीयो से जुड़े मंत्री विधायक होंगे शामिल
क्षत्रिय युवक संघ की हीरक जयंती समारोह कार्यक्रम में राजपूत समाज से जुड़े लोग तो शामिल होंगे ही, साथ ही दोनों राजनीतिक दलों के राजपूत समाज के प्रमुख नेता भी रैली में शिरकत करेंगे. यही कारण है कि आज उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (bjp leader rajendra rathore in vehicle rally) और कांग्रेस सरकार में चेयरमैन रह चुके धर्मेंद्र राठौड़ (dharmendra rathore in vehicle rally) न केवल एक वाहन पर सवार होकर लोगों को निमंत्रित करते दिखाई दिए बल्कि यह कहते भी दिखाई दिए कि 75 साल से क्षत्रिय युवक संघ पवित्रता के साथ समाज के निर्माण और रचनात्मक काम करने में लगा है.
ऐसे संगठन को और ताकत देने के लिए पार्टियों से अलग हटकर हम सभी काम करेंगे. इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने धर्मेंद्र राठौर को लेकर कहा कि यह कांग्रेस से तो मैं भाजपा की ओर से लड़ाई लड़ने वाला लेकिन समाज के कार्यक्रम के लिए हम दोनों नेता साथ हैं.