जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बागी तेवरों के चलते राजस्थान में सियासी भूचाल आ गया है. अब राजस्थान में कांग्रेस सरकार रहती है या नहीं यह सब सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में आने वाले विधायकों के नंबर पर निर्भर रहेगा. रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर 75 से 80 विधायक और मंत्री मौजूद रहे. लेकिन सबकी नजर इस बात पर है कि वह कौन से विधायक हैं जो अभी बीते 2 दिन से चल रही बैठकों में नहीं पहुंचे हैं.
बैठकों में शामिल नहीं होने वाले विधायक
आपको बता दें कि 17 विधायक ऐसे हैं जो इन बैठकों में नहीं पहुंचे और रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में भी शामिल नहीं हुए. उन विधायकों में राकेश पारीक, मुरारी लाल मीणा, जीआर खटाना, इंद्राज गुर्जर, गजेंद्र सिंह शक्तावत, हरीश मीणा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, भंवर लाल शर्मा, विजेंद्र ओला, हेमाराम चौधरी, पीआर मीणा, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह, जाहिदा, रामनिवास गावड़िया, मुकेश भाकर, सुरेश मोदी के नाम शामिल हैं.
पायलट समर्थक विधायक और मंत्री
वहीं सचिन पायलट कैंप के विधायक और मंत्री जो पायलट के समर्थक कहे जाते हैं. उनमें राकेश पारीक, मंत्री रमेश मीणा, मुरारी लाल मीणा, जी आर खटाणा, इंदर राज गुर्जर, गजेंद्र सिंह शक्तावत, रोहित बोहरा, हरीश मीणा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, भंवरलाल शर्मा, रामनिवास गावड़िया, इंदिरा मीणा, विजेंद्र अरोड़ा, वेद प्रकाश सोलंकी, दानिश अबरार, प्रशांत बैरवा, हेमाराम चौधरी, चेतन डूडी, रोहित बोहरा, पी आर मीणा, मंत्री विश्वेंद्र सिंह और उदयलाल आंजना के नाम शामिल हैं.