ETV Bharat / city

RAS Mains Exam 2022: किरोड़ीलाल मीना ने जताया आरएएस में 'खेल' का अंदेशा, परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग का किया समर्थन

राजस्थान में REET सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में धांधली और पेपर आउट (Reet Paper Leak 2021) की खबरों के बीच अब भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीना ने राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) कि ओर से होने वाली RAS मेन्स परीक्षा में 'खेल' होने की आशंका जाहिर की है. उन्होंने आज शुक्रवार को ट्वीट कर इस परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने वाले अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन दिया है.

किरोड़ी लाल मीना ने जताया 'खेल' का अंदेशा
किरोड़ी लाल मीना ने जताया 'खेल' का अंदेशा
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 7:07 PM IST

जयपुर. राजस्थान में REET (Reet Paper Leak 2021) सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में धांधली और पेपर आउट की खबरों के बीच अब भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) कि ओर से आयोजित होने वाली RAS मेन्स की परीक्षा में 'खेल' होने की आशंका जाहिर की है. उन्होंने आज शुक्रवार को ट्वीट कर इस परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने वाले अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन दिया है.

किरोड़ीलाल मीणा ने ट्वीट किया, RPSC ने RAS मेन्स का पाठ्यक्रम प्री एग्जाम का परिणााम आने के बाद करीब 35% बढ़ाया है. जबकि पाठ्यक्रम परीक्षा कार्यक्रम जारी होने से पूर्व निर्धारित किया जाता है. RPSC ने मनमानी करते हुए एक ओर पाठ्यक्रम में बदलाव किया है, वहीं RAS अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए समय भी बहुत कम दिया है. कहीं ऐसा तो नहीं कि अपनों के फायदे के लिए यह 'खेल' किया जा रहा हो. RAS मैन्स परीक्षा 2021 के अभ्यर्थी सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के सतत संघर्ष कर रहे है. पर सरकार उनकी सारी मांगें अनसुनी कर अपनी जिद पर अड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- बड़े हाथियों को नहीं पकड़ने के लिए CBI जांच जरुरी

RAS मैन्स परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग : दरअसल, RPSC कि ओर से RAS मेन्स परीक्षा का आयोजन 25 और 26 फरवरी 2022 को किया जा रहा है. RAS प्री परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा के माध्यम से 988 पदों पर भर्ती की जाएगी. लेकिन अभ्यर्थी इस परीक्षा की तारीख 25-26 फरवरी से आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान में REET (Reet Paper Leak 2021) सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में धांधली और पेपर आउट की खबरों के बीच अब भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) कि ओर से आयोजित होने वाली RAS मेन्स की परीक्षा में 'खेल' होने की आशंका जाहिर की है. उन्होंने आज शुक्रवार को ट्वीट कर इस परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने वाले अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन दिया है.

किरोड़ीलाल मीणा ने ट्वीट किया, RPSC ने RAS मेन्स का पाठ्यक्रम प्री एग्जाम का परिणााम आने के बाद करीब 35% बढ़ाया है. जबकि पाठ्यक्रम परीक्षा कार्यक्रम जारी होने से पूर्व निर्धारित किया जाता है. RPSC ने मनमानी करते हुए एक ओर पाठ्यक्रम में बदलाव किया है, वहीं RAS अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए समय भी बहुत कम दिया है. कहीं ऐसा तो नहीं कि अपनों के फायदे के लिए यह 'खेल' किया जा रहा हो. RAS मैन्स परीक्षा 2021 के अभ्यर्थी सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के सतत संघर्ष कर रहे है. पर सरकार उनकी सारी मांगें अनसुनी कर अपनी जिद पर अड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- बड़े हाथियों को नहीं पकड़ने के लिए CBI जांच जरुरी

RAS मैन्स परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग : दरअसल, RPSC कि ओर से RAS मेन्स परीक्षा का आयोजन 25 और 26 फरवरी 2022 को किया जा रहा है. RAS प्री परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा के माध्यम से 988 पदों पर भर्ती की जाएगी. लेकिन अभ्यर्थी इस परीक्षा की तारीख 25-26 फरवरी से आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.