ETV Bharat / city

डूंगरपुर में ST अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को किरोड़ी लाल मीणा का समर्थन, गहलोत सरकार को दी ये चेतावनी

डूंगरपुर में एसटी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को किरोड़ी लाल मीणा ने समर्थन दिया है. मीणा ने चेतावनी दी कि अगर एसटी अभ्यर्थियों की मांगें नहीं मानी गई तो मुझे भी सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

डूंगरपुर न्यूज, protest of ST candidates
डूंगरपुर में एसटी अभ्यर्थियों का मीणा का समर्थन
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 8:01 AM IST

जयपुर. आदिवासी क्षेत्र में शिक्षकों के 1167 पदों को एसटी अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने समर्थन किया है. इसको लेकर मीणा ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है.

डूंगरपुर में एसटी अभ्यर्थियों का मीणा का समर्थन

मीणा ने एक बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि टीएसपी क्षेत्र के बेरोजगार आदिवासी युवक पिछले कई दिनों से इन पदों को भरने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे लेकिन प्रदेश सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी. उनके आंदोलन को जब कुचलना चाहा तो अभ्यर्थियों ने आक्रमक रुख अपना लिया. किरोड़ी लाल मीणा ने एसटी अभ्यर्थियों पर पुलिस बल के प्रयोग का भी विरोध किया है. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि बलपूर्वक आंदोलन कुचला गया और मांगें नहीं मानी गई तो मजबूरन हमें भी सड़कों पर उतरना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने शिक्षकों के 1167 पद जल्द भरने की मांग की है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में एसटी अभ्यर्थियों का हिंसक प्रदर्शन, 10 KM हाईवे पर कब्जा, आईजी पहुंची मौके पर

गौरतलब है कि डूंगरपुर, कांकर, डूंगरी में चल रहे अनुसूचित जनजाति छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन ने गुरुवार को उग्र रूप ले लिया. यहां से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में कई किलोमीटर तक जाम भी लगा दिया गया और पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां भी फूंक दी गई. इस घटनाक्रम में कुछ अभ्यर्थियों और पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटे आई हैं.

जयपुर. आदिवासी क्षेत्र में शिक्षकों के 1167 पदों को एसटी अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने समर्थन किया है. इसको लेकर मीणा ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है.

डूंगरपुर में एसटी अभ्यर्थियों का मीणा का समर्थन

मीणा ने एक बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि टीएसपी क्षेत्र के बेरोजगार आदिवासी युवक पिछले कई दिनों से इन पदों को भरने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे लेकिन प्रदेश सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी. उनके आंदोलन को जब कुचलना चाहा तो अभ्यर्थियों ने आक्रमक रुख अपना लिया. किरोड़ी लाल मीणा ने एसटी अभ्यर्थियों पर पुलिस बल के प्रयोग का भी विरोध किया है. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि बलपूर्वक आंदोलन कुचला गया और मांगें नहीं मानी गई तो मजबूरन हमें भी सड़कों पर उतरना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने शिक्षकों के 1167 पद जल्द भरने की मांग की है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में एसटी अभ्यर्थियों का हिंसक प्रदर्शन, 10 KM हाईवे पर कब्जा, आईजी पहुंची मौके पर

गौरतलब है कि डूंगरपुर, कांकर, डूंगरी में चल रहे अनुसूचित जनजाति छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन ने गुरुवार को उग्र रूप ले लिया. यहां से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में कई किलोमीटर तक जाम भी लगा दिया गया और पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां भी फूंक दी गई. इस घटनाक्रम में कुछ अभ्यर्थियों और पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटे आई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.