ETV Bharat / city

जिस पूर्वी राजस्थान के दम पर सत्ता पाई उसी के साथ भेदभाव कर रहे हैं मुख्यमंत्री गहलोत: किरोड़ी लाल मीणा - rajasthan news

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने (kirodi lal meena target ashok gehlot ) पर लिया है. किरोड़ी लाल मीणा ने अशोक गहलोत पर पूर्वी राजस्थान के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान के जनप्रतिनिधियों की न तो सत्ता में भागीदारी है न ही विकास योजनाओं में.

kirodi lal meena, cm ashok gehlot
किरोड़ी लाल मीणा का अशोक गहलोत पर हमला
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 3:33 AM IST

जयपुर. भाजपा से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (kirodi lal meena) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पूर्वी राजस्थान (east rajasthan) की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. किरोड़ी लाल मीणा ने पूर्वी राजस्थान की सत्ता में और विकास योजनाओं में भागीदारी पर सवाल खड़े किए हैं.

पढ़ें: राठौड़-पूनिया का हमला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने CM और सरकार को बताया 'वर्चुअल'...राठौड़ ने किया ये कटाक्ष

किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि जन्म स्थान सबको प्रिय होता है. लेकिन मुख्यमंत्री (cm ashok gehlot) के लिए पूरा प्रदेश अपना होता है. दुर्भाग्य से मुख्यमंत्री इस जिम्मेदारी को समझने में विफल रहे हैं. वो बात-बात में जिस ढंग से जोधपुर को प्राथमिकता देते हैं. उससे यह प्रमाणित होता है कि वो खुद को सिर्फ वहीं का मुख्यमंत्री मानते हैं.

किरोड़ी लाल मीणा का अशोक गहलोत पर हमला

मीणा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर को छोड़कर बाकी संभागों से खुलेआम भेदभाव कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि कांग्रेस आज जिस पूर्वी राजस्थान में मिली बंपर जीत की बदौलत सत्ता पर काबिज है. वहां के जनप्रतिनिधियों की न तो सत्ता में कोई भागीदारी है और न ही विकास योजनाओं में.

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की लाइफ लाइन ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरी राजनीति करते हैं. इसके लिए उन्होंने कभी गंभीरता से पहल नहीं की. अभी तक मध्यप्रदेश के साथ चंबल के पानी का समझौता तक नहीं हो पाया है.

जयपुर. भाजपा से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (kirodi lal meena) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पूर्वी राजस्थान (east rajasthan) की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. किरोड़ी लाल मीणा ने पूर्वी राजस्थान की सत्ता में और विकास योजनाओं में भागीदारी पर सवाल खड़े किए हैं.

पढ़ें: राठौड़-पूनिया का हमला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने CM और सरकार को बताया 'वर्चुअल'...राठौड़ ने किया ये कटाक्ष

किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि जन्म स्थान सबको प्रिय होता है. लेकिन मुख्यमंत्री (cm ashok gehlot) के लिए पूरा प्रदेश अपना होता है. दुर्भाग्य से मुख्यमंत्री इस जिम्मेदारी को समझने में विफल रहे हैं. वो बात-बात में जिस ढंग से जोधपुर को प्राथमिकता देते हैं. उससे यह प्रमाणित होता है कि वो खुद को सिर्फ वहीं का मुख्यमंत्री मानते हैं.

किरोड़ी लाल मीणा का अशोक गहलोत पर हमला

मीणा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर को छोड़कर बाकी संभागों से खुलेआम भेदभाव कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि कांग्रेस आज जिस पूर्वी राजस्थान में मिली बंपर जीत की बदौलत सत्ता पर काबिज है. वहां के जनप्रतिनिधियों की न तो सत्ता में कोई भागीदारी है और न ही विकास योजनाओं में.

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की लाइफ लाइन ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरी राजनीति करते हैं. इसके लिए उन्होंने कभी गंभीरता से पहल नहीं की. अभी तक मध्यप्रदेश के साथ चंबल के पानी का समझौता तक नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.