जयपुर. सरकारी विभाग में तबादलों को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार पर तंज कसा है. पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार का ध्यान विकास पर नहीं बल्कि तबादलों पर है. उन्होंने कहा कि सरकार विकास के काम में 100 फीसदी फेल हो चुकी है.
कर्मचारियों में आई अस्थिरता...
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए किरण माहेश्वरी ने आरोप लगाया कि 9 माह के कार्यकाल में गहलोत सरकार ने पिछली सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास के प्रोजेक्ट को रोकने का काम किया. वहीं, अब तबादला को उद्योग बना दिया. माहेश्वरी के अनुसार प्रदेश के सरकारी विभागों में आई तबादलों की बाढ़ से कर्मचारियों के मन में भय व्याप्त है.
पढ़ें : वंशवाद पर बेनीवाल का कांग्रेस को जवाब, कहा- नारायण को टिकट देना मेरा नहीं लोगों का फैसला
वो खुद को अस्थिर समझने लगे हैं, जिसका सीधा असर सरकारी कामकाज पर दिखने लगा है. बता दें कि हाल ही में सरकारी विभागों में हजारों की संख्या में कर्मचारियों के तबादले हुए हैं, जिसमें भाजपा नेता पैसों के लेनदेन का भी आरोप सरकार के मंत्रियों पर लगा रहे हैं.