ETV Bharat / city

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से मरीजों को बड़ी राहत, किडनी ट्रांसप्लांट पैकेज में बढ़ोतरी

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 7:12 PM IST

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किडनी ट्रांसप्लांट पैकेज में बढ़ोतरी कर दी गई है. अब पहले की राशि 3,62,918 रुपए को बढ़ाकर 6,13823 रुपए कर दिया गया है. इसके साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़े पैकेज में फॉलोअप और सुविधा के लिए एक नया पैकेज भी जोड़ा गया है.

kidney transplant package in Chiranjeevi Yojana updated, amount increased
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ी खबर, मरीजों को बड़ी राहत, किडनी ट्रांसप्लांट पैकेज में बढ़ोतरी

जयपुर. 13 अगस्त वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे (World organ donation day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इसी मौके पर राज्य सरकार ने मरीजों को एक बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किडनी ट्रांसप्लांट पैकेज में बढ़ोतरी कर दी (kidney transplant package in Chiranjeevi Yojana) है. दरअसल विभिन्न अस्पतालों और जिला प्रशासन से किडनी ट्रांसप्लांन्ट के पैकेज को बढ़ाने के सुझाव दिए गए थे, जिसे अब लागू करने के आदेश विभाग ने जारी कर दिए हैं.

चिरंजीवी योजना में अब किडनी ट्रांसप्लांट की राशि 3,62,918 रुपए से बढ़ाकर 6,13823 रुपए कर दी है. साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़े पैकेज में फॉलोअप और सुविधा के लिए एक नया पैकेज भी जोड़ा गया है. इसके जुड़ने से किडनी ट्रांसप्लांट में पैकेज की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई है. इस बढ़ी हुई दर और नए पैकेज से अस्पताल मरीजों का और बेहतर ढंग से इलाज कर पायेंगे. जिससे मरीजों को इस महंगे और मुश्किल ऑपरेशन में कोई समस्या नहीं आएगी. चिरंजीवी योजना में अब तक 58 मरीजों का सफलतापूर्वक निशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट किया जा चुका है.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2022: कोकलियर इंप्लांट्स को चिरंजीवी योजना में किया शामिल, लाखों बच्चों को मिलेगा फायदा

योजना के अंतर्गत अब किडनी ट्रांसप्लांट के अंतर्गत सर्जरी (including donor nephrectomy) की पैकेज दर को 2,15,595 से बढ़ाकर 3,19,500 कर दिया गया है. Renal Transplant-Induction के लिए बनाये पैकेज से मरीज को 1,47,323 रुपए का लाभ मिल पाएगा. ट्रांसप्लांट के बाद मरीज की बेहतर देखभाल के लिए एक साल तक चलने वाले दवाइयों के लिए तीन पैकेज में 1,40,000 रुपए का प्रावधान किया गया है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में यूनानी चिकित्सकों को शामिल करने की उठी मांग

इसके अलावा 1,47,000 राशि का Renal Transplant-Intervention for acute rejection/post transplant complications (BIOPSY PROVEN) नया पैकेज बनाया गया है. इन नए प्रावधानों से योजना के अंतर्गत किडनी ट्रांसप्लांट में मरीजों को और ज्यादा सुविधाएं मिल पाएंगी. चिरंजीवी योजना के अंतर्गत अब तक 2200 करोड़ रुपए की राशि से 18 लाख से अधिक मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा चुका है.

जयपुर. 13 अगस्त वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे (World organ donation day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इसी मौके पर राज्य सरकार ने मरीजों को एक बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किडनी ट्रांसप्लांट पैकेज में बढ़ोतरी कर दी (kidney transplant package in Chiranjeevi Yojana) है. दरअसल विभिन्न अस्पतालों और जिला प्रशासन से किडनी ट्रांसप्लांन्ट के पैकेज को बढ़ाने के सुझाव दिए गए थे, जिसे अब लागू करने के आदेश विभाग ने जारी कर दिए हैं.

चिरंजीवी योजना में अब किडनी ट्रांसप्लांट की राशि 3,62,918 रुपए से बढ़ाकर 6,13823 रुपए कर दी है. साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़े पैकेज में फॉलोअप और सुविधा के लिए एक नया पैकेज भी जोड़ा गया है. इसके जुड़ने से किडनी ट्रांसप्लांट में पैकेज की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई है. इस बढ़ी हुई दर और नए पैकेज से अस्पताल मरीजों का और बेहतर ढंग से इलाज कर पायेंगे. जिससे मरीजों को इस महंगे और मुश्किल ऑपरेशन में कोई समस्या नहीं आएगी. चिरंजीवी योजना में अब तक 58 मरीजों का सफलतापूर्वक निशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट किया जा चुका है.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2022: कोकलियर इंप्लांट्स को चिरंजीवी योजना में किया शामिल, लाखों बच्चों को मिलेगा फायदा

योजना के अंतर्गत अब किडनी ट्रांसप्लांट के अंतर्गत सर्जरी (including donor nephrectomy) की पैकेज दर को 2,15,595 से बढ़ाकर 3,19,500 कर दिया गया है. Renal Transplant-Induction के लिए बनाये पैकेज से मरीज को 1,47,323 रुपए का लाभ मिल पाएगा. ट्रांसप्लांट के बाद मरीज की बेहतर देखभाल के लिए एक साल तक चलने वाले दवाइयों के लिए तीन पैकेज में 1,40,000 रुपए का प्रावधान किया गया है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में यूनानी चिकित्सकों को शामिल करने की उठी मांग

इसके अलावा 1,47,000 राशि का Renal Transplant-Intervention for acute rejection/post transplant complications (BIOPSY PROVEN) नया पैकेज बनाया गया है. इन नए प्रावधानों से योजना के अंतर्गत किडनी ट्रांसप्लांट में मरीजों को और ज्यादा सुविधाएं मिल पाएंगी. चिरंजीवी योजना के अंतर्गत अब तक 2200 करोड़ रुपए की राशि से 18 लाख से अधिक मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.