जयपुर/झालावाड़. झालावाड़ जिले के भवानीमंडी कस्बे में पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए डग पचपहाड़ रोड पर स्थित एक खेत से जयपुर से अपहरण कर बंधक बनाए गए एक व्यक्ति को मुक्त करा (Jaipur Man rescued from Jhalawar) लिया है. मौके से पुलिस टीम ने एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से 1 पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, समेत धारदार हथियार और अपहरण के काम मे ली गई एक ईको कार भी बरामद की है. वहीं पुलिस की दबिश के दौरान कुछ बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे. जानकारी के अनुसार अपहृत विराट शर्मा के परिवार से अपहरणकर्ता 50 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी रिचा तोमर ने बताया कि जयपुर निवासी विराट शर्मा का कुछ दिनों पहले 6 से अधिक बदमाशों ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था. ये सभी बदमाश इस व्यक्ति को लेकर अलग-अलग स्थानों पर लेकर घूम रहे थे. इस दौरान इन्होंने अपह्रत व्यक्ति के साथ मारपीट भी की और उसे मानसिक रूप से टॉर्चर किया गया. सोमवार रात को मामले का पता चलने पर पुलिस टीम ने योजना बनाकर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए भवानीमंडी क्षेत्र के डग रोड पर पचपहाड़ इलाके में दबिश दी.
इस दौरान अपहृत व्यक्ति विराट शर्मा को छुड़ा लिया गया. वहीं एक बदमाश को गिरफ्तार कर (Kidnapping Of 40 year old man in Jaipur) लिया गया है. कार्रवाई के दौरान अन्य बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस के अनुसार अपहृत मूल रूप से सीमावर्ती मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के देपालपुर कस्बे का रहने वाला है. बदमाश भी उसी क्षेत्र के निवासी हैं. मामले में सूचना के बाद जयपुर पुलिस भी भवानीमंडी पहुंच गई है तथा भवानीमंडी पुलिस के साथ बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है.
पूरे मामले में अपह्रत विराट शर्मा ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने भाई से फोन लगवाकर उसे किसी स्थान पर बुलाया. यहां से अपहरण करके ले (45 Lakhs demanded by Jaipur kidnappers) गए और रास्ते में तरह-तरह की यातनाएं दी गई. उन्होंने परिवार वालो से फिरौती की मांग भी की.
ये है मामला: आम्रपाली नगर निवासी विराट शर्मा (40) शनिवार शाम बाजार से कुछ सामान लाने अपने स्कूटर पर निकला था. देर होने पर जब उसकी पत्नी शिखा ने फोन किया तो विराट ने स्कूटर पंचर हो जाने की बात कही और कुछ देर में घर पहुंचने की बात कही. देर रात तक विराट घर नहीं पहुंचा. जब शिखा ने उसे फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया. इसपर सोमवार देर रात पत्नी ने करणी विहार थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
फोन कर मांगी थी 45 लाख की फिरौती: विराट का फोन स्विच ऑफ होने पर शिखा ने अपने सभी रिश्तेदारों और मिलने वालों को फोन किया (Jaipur Kidnappers Ransom Call). कहीं भी विराट की कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इसके बाद उसके परिजनों ने कई जगह ढूंढा लेकिन कहीं भी उसका सुराग नहीं मिला. रविवार शाम 7.45 बजे शिखा के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसने कहा कि उसके लड़कों ने विराट को उठा लिया है (Kidnapping In Jaipur) और अगर वो विराट की सलामती चाहती है तो जल्द से जल्द 45 लाख रुपयों का इंतजाम करे.
7 अलग अलग नंबरों से कॉल: रविवार शाम से लेकर सोमवार देर रात तक विराट की पत्नी शिखा और परिवार के सदस्यों को अपहरणकर्ताओं ने सात बार अलग-अलग नंबरों से कॉल कर विराट की जान बख्शने की एवज में 45 लाख रुपए की फिरौती मांगी. रिश्तेदारों के समझाने पर शिखा ने सोमवार देर रात परिवार के सदस्यों के साथ करणी विहार थाने पहुंच अपहरण का मामला दर्ज करवाया था.