जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक बदमाश की हत्या (Murder Case in Jaipur) करने के बाद हत्यारे शव को खाली प्लॉट में फेंक फरार हो गए. बोयतावाला गांव में 100 फीट रोड के पास एक खाली प्लॉट में युवक का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्राइम सीन को सील करने के बाद एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया.
शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि झोटवाड़ा थाना इलाके से सोमवार को सनी नामक युवक का अपहरण किया गया है. जिसे लेकर सनी के परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. मृतक की शिनाख्त सनी के रूप में होने के बाद झोटवाड़ा थाना पुलिस को उसकी सूचना दी गई और मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच लाश सनी की होना पहचाना. शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया है.
पढ़ें- Murder Case in Udaipur: जमीनी विवाद को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज
घटनास्थल पर मिले पिकअप के टायरों के निशान: करधनी थाना अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि सनी की हत्या उसकी विरोधी गैंग के बदमाशों द्वारा किसी पुरानी रंजिश के चलते करने की आशंका है. सोमवार को झोटवाड़ा क्षेत्र से सनी का अपहरण करने के बाद बदमाशों ने उसे काफी यातनाएं दी और शरीर पर नुकीली वस्तुओं से अनेक घाव व सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्यारों ने सनी की हत्या किसी अन्य स्थान पर की और फिर उसके बाद शव को लाकर बोयतावाला गांव के पास 100 फीट रोड किनारे एक खाली प्लॉट में फेंक कर फरार हो गए.
मृतक के शरीर पर गोली मारने के निशान भी पाए गए हैं. हालांकि, बदमाशों ने सनी को गोली मारी है या नहीं इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. मृतक के खिलाफ भी झोटवाड़ा और आसपास के अन्य थानों में 8 से 9 प्रकरण दर्ज हैं और कई प्रकरणों में आरोपी गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका है. फिलहाल, पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है और जिस स्थान से सनी का अपहरण किया गया, उसके आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.