ETV Bharat / city

जयपुर: सब्जी विक्रेता का अपहरण कर 50 हजार फिरौती की मांग - Kidnapped vegetable vendor

राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक सब्जी विक्रेता का कार सवार बदमाशों द्वारा अपहरण करने और विक्रेता के परिजनों से 50 हजार रुपए की फिरौती मांगने का प्रकरण सामने आया है. इस संबंध में सब्जी विक्रेता आदिल द्वारा प्रताप नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

loot in jaipur  crime in jaipur  जयपुर पुलिस  सब्जी विक्रेता से लूट  50 हजार फिरौती की मांग  Demand for 50 thousand ransom  Robbed from vegetable seller
अपहरण कर मांगी 50 हजार की फिरौती
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 2:57 PM IST

जयपुर. प्रताप नगर थाना इलाके में एक सब्जी विक्रेता का कार सवार बदमाशों द्वारा अपहरण और उसके परिजनों से 50 हजार रुपए की फिरौती मांगने का प्रकरण सामने आया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि वह सब्जी और फल बेचने का काम करता है. गुरुवार देर रात जब वह अपना ठेला लेकर वापस घर लौट रहा था तो कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. बदमाशों ने अपहरण करने के बाद पांच हजार रुपए लूट लिए और उसके परिजनों को फोन कर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी.

बदमाश उसे काफी देर तक कार में घुमाते रहे और फिर बाद में प्रताप नगर सेक्टर- 8 के पास एक सुनसान जगह उसे छोड़ कर भाग गए. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस द्वारा तस्दीक की जा रही है और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस इस प्रकरण के पीछे रुपयों के आपसी लेन-देन का मामला होने की आशंका भी जता रही है.

यह भी पढ़ें: कोटा में लुटेरों का आतंक, एक ही दुकान के मालिक नौकर से अलग-अलग जगह लूट

घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के तोड़े शीशे

बजाज नगर थाना इलाके में गुरुवार देर रात तीन बदमाशों द्वारा घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दुर्गापुरा स्थित गायत्री नगर और महावीर नगर में बाइक सवार तीन बदमाश हाथों में सरिया लहराते हुए आए और घर के बाहर खड़ी तीन कारों के शीशे तोड़कर भाग निकले. इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है और पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.

जयपुर. प्रताप नगर थाना इलाके में एक सब्जी विक्रेता का कार सवार बदमाशों द्वारा अपहरण और उसके परिजनों से 50 हजार रुपए की फिरौती मांगने का प्रकरण सामने आया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि वह सब्जी और फल बेचने का काम करता है. गुरुवार देर रात जब वह अपना ठेला लेकर वापस घर लौट रहा था तो कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. बदमाशों ने अपहरण करने के बाद पांच हजार रुपए लूट लिए और उसके परिजनों को फोन कर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी.

बदमाश उसे काफी देर तक कार में घुमाते रहे और फिर बाद में प्रताप नगर सेक्टर- 8 के पास एक सुनसान जगह उसे छोड़ कर भाग गए. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस द्वारा तस्दीक की जा रही है और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस इस प्रकरण के पीछे रुपयों के आपसी लेन-देन का मामला होने की आशंका भी जता रही है.

यह भी पढ़ें: कोटा में लुटेरों का आतंक, एक ही दुकान के मालिक नौकर से अलग-अलग जगह लूट

घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के तोड़े शीशे

बजाज नगर थाना इलाके में गुरुवार देर रात तीन बदमाशों द्वारा घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दुर्गापुरा स्थित गायत्री नगर और महावीर नगर में बाइक सवार तीन बदमाश हाथों में सरिया लहराते हुए आए और घर के बाहर खड़ी तीन कारों के शीशे तोड़कर भाग निकले. इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है और पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.