जयपुर. अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य युवा जागृति संघ की ओर से रविवार को अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए एक मैरिज गार्डन में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में 283 यूनिट रक्त जमा हुआ.
राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य युवा जागृति संघ की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समाजजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य युवा जागृति संघ 16 वर्षों से लगातार बंसन्त पंचमी पर रक्तदान शिविर लगाता आ रहा है.
संस्था के अध्यक्ष सतीश ताम्बी ने बताया कि एसएमएस अस्पताल, ट्रोमा सेंटर और महावीर कैंसर अस्पताल की टीम की देखरेख में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में निशुल्क चिकित्सा जांच की भी सुविधा रखी गई और इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य युवा जागृति संघ ने यह शिविर लगाया है. इस शिविर में समाज के लोगों का बड़ा योगदान रहा है और संस्था के अध्यक्ष सतीश ताम्बी ने सभी रक्तदान दाताओं का आभार भी जताया.