जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जनप्रतिनिधि विधायक कोष का इस्तेमाल आमजन को राहत देने के लिए कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवाइयां, इंजेक्शन, मास्क, सैनिटाइजर और नागरिकों के लिए सूखे राशन की व्यवस्था करने के लिए अपने विधायक कोष से 1 करोड़ रुपए जारी किए. वहीं, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के लिए दूसरी कड़ी में 27 लाख रुपए जारी किए.
पढ़ें- CM गहलोत का फैसला, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा Corona का निशुल्क वैक्सीन
खाचरियावास ने प्रदेश के सभी विधायकों से अपील की है कि कोरोना महामारी के समय सभी विधायक जनता की सहायता के लिए एक करोड़ से अधिक राशि जारी जनहित में करें. जिससे जनता को इस महामारी में रिलीफ मिले. खाचरियावास ने कहा कि मात्र 3 महीने पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक कोष 2.25 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दिया है.
5 करोड़ राशि लोकसभा सांसद के बराबर सिर्फ राजस्थान विधानसभा में गहलोत सरकार की ओर से पारित की गई है. यह हमारी जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने जब विधायक कोष को सांसद के बराबर कर दिया है तो सभी विधायक इस संकट में आगे आकर जनता की मदद के लिए मुख्यमंत्री के साथ खड़े होकर काम करें.
गौरतलब है कि इस महामारी के दौर में अब तक राजस्थान के गिने चुने विधायकों ने ही विधायक कोष के जरिए आमजन की राहत और मेडिकल उपकरणों के लिए राशि जारी करने की अनुशंसा की है.