जयपुर. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को पानी की कमी को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया है. लेकिन इस प्रदर्शन को कांग्रेस ने केवल विपक्ष की जिम्मेदारी के चलते होने वाले प्रदर्शन का नाम दिया है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हमारी सरकार ने पानी के लिए पहले ही कंटीन्जेसी प्लान तैयार कर लिया था. जिसके चलते प्रदेश में पानी की कोई कमी नहीं है और इसलिए ही प्रदेश में कहीं पानी की समस्या को लेकर मटके नहीं फोड़े जा रहे हैं.
खाचरियावास ने कहा कि राजधानी जयपुर में सरकार ने पहले ही पूरी तैयारी कर रखी थी और इसके चलते जयपुर में 500 नए बोरिंग पास कर दिए. ताकि आम जनता को कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़े. हालांकि खाचरियावास ने माना कि राजस्थान में पानी की दिक्कत है, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा डार्क जोन है, उसके बाद भी कांग्रेस सरकार ने पानी का सही मैनेजमेंट किया है. जिसके चलते लोगों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है. वहीं भाजपा के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष में है और विपक्ष में होने के नाते उनका फर्ज बनता है कि वह जनता की समस्याओं को सड़क पर उठाएं.