जयपुर. राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर दंगे फैलाने का षड्यंत्र रचने का आरोप (Khachariyawas accuses BJP of conspiring riots) लगाया है. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के दो-तीन नेता मिलकर पूरे प्रदेश में माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. महंगाई जैसे मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए भाजपा यह शॉर्टकट लेकर आई है. ये पूरे प्रदेश में रामनवमी पर दंगा करवाना चाहते थे लेकिन राम की कृपा और राजस्थान सरकार की सावधानी से यह टल गया.
खाचरियावास ने कहा (Khachariyavas statement on section 144 in cities) कि कई जिलों में धारा 144 भगवान राम की यात्रा रोकने के लिए नहीं बल्कि भाजपा के दंगा फैलाने वाले शरारती तत्वों को रोकने के लिए लगाई गई जिसका नतीजा रहा कि शांति और हर्ष के साथ तमाम जिलों में रामनवमी पर शोभा यात्राएं निकाली गईं. कहीं पर कोई अप्रिय घटना सुनने में नहीं आई और लोगों ने श्रद्धा के साथ भगवान के दर्शन किए.
पढ़ें. करौली हिंसा मामले में भाजपा का बयान, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा यह आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ने धारा 144 लगाकर भगवान राम की यात्रा को रोका, लेकिन पूरे राजस्थान में यात्राएं निकाली गई हैं. धारा 144 केवल भाजपा के दंगा फैलाने वाले शरारती तत्वों और हिस्ट्रीशीटरों को रोकने के लिए लगाई गई थी. यही कारण था कि दंगा फैलाने की साजिश करने वाले अपने बिलों में घुस गए और जनता ने राम जी के जयकारे के साथ पूरे प्रदेश में यात्राएं निकालीं.
पढ़ें. Karauli violence case: धरने पर बैठे किरोड़ीलाल मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 घंटे बाद छोड़ा
भाजपा कर रही थी दंगा कराने का षड्यंत्र
उन्होंने कहा कि भाजपा रामनवमी के दिन बड़ा दंगा कराने का षड़यंत्र (Khachariyawas accuses BJP of conspiring riots) कर रही थी. उन्होंने जयपुर में भी इसकी तैयारी की थी, लेकिन लोग सावधान हो गए और उन्होंने ऐसे लोगों को यात्रा में शामिल ही नहीं होने दिया. प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन जैसे ही सख्त हुआ रामनवमी को राम की कृपा से पूरे राजस्थान में शांति के साथ शोभायात्रा निकली और कहीं भी दंगा नहीं हुआ.
करौली में कोई पलायन नहीं
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जैसे-जैसे करौली में हालात सामान्य हो रहे हैं. भाजपा नेताओं के सीने पर सांप लोटने लगे हैं. वे परेशान हैं कि करौली में हालात सामान्य क्यों हो रहे हैं. आज भाजपा गवर्नर के यहां भी इसीलिए ज्ञापन देने गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल यह चाहती है कि अखबारों में उनकी खबरें छप जाएं और वह जो माहौल बिगाड़ना चाहती है उसमें कामयाब हो जाए. प्रताप सिंह ने कहा कि करौली की घटना हो या राजस्थान में कहीं भी घटना हो प्रदेश सरकार किसी भी दंगाई को नहीं छोड़ेगी, चाहे वह किसी धर्म या पार्टी का क्यों न हो. उन्होंने कहा कि करौली में कोई पलायन नहीं हो रहा है, भाजपा केवल मनगढ़ंत आरोप लगा रही है.