जयपुर. राजस्थान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी अब RAS अधिकारियों के पक्ष में खड़े हो गए हैं. खाचरियावास ने इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है. पत्र में खाचरियावास ने कहा है कि राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज हमारे प्रदेश के कैडर की है लेकिन फिर भी RAS अधिकारियों का IAS में प्रमोशन बहुत देरी से मिलता है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा, विधानसभा मंडावा और खींवसर में 21 अक्टूबर को होगा मतदान
सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि RAS अधिकारी अपनी लंबी सेवा काल में सभी तरह के काम करते हैं. चाहे वह दीवानी काम हो या न्याय या फिर काश्तकारी, अधिनियम हो या फिर कानून व्यवस्था. इन सब कामों में RAS अधिकारी पारंगत होते हैं. लेकिन राज्य की अन्य सेवा के अधिकारियों को कनिष्ठ होने के बावजूद भी RAS अधिकारियों से पहले प्रमोशन मिल जाता है, वह RAS अधिकारियों के ऊपर ही IAS बनकर बैठा दिए जाते हैं. ऐसे में यह सिस्टम RAS अधिकारियों के साथ कहीं ना कहीं अन्याय करता है और अन्य सेवाओं के अधिकारियों को IAS में प्रमोशन करने की प्रक्रिया को फिलहाल रोका जाना चाहिए.