जयपुर. कृषि कानून के खिलाफ किसानों के समर्थन में भारत बंद को प्रभावी बनाने के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी सड़कों पर उतरे. उन्होंने अपने सिविल लाइंस स्थित सरकारी बंगले से लेकर बाजारों तक ट्रैक्टर पर बैठकर भारत बंद को समर्थन दिया, जहां उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिविल लाइंस से लेकर सोढाला मार्किट, राम नगर, श्याम नगर सहित अन्य बाज़ारों में ट्रैक्टर पर घूमकर बाजार बंद करवाए. जहां हाथ जोड़कर मंत्री व्यापारियों से अपील करते नजर आएं. इस दौरान उनके साथ काफिले में सवार कार्यकर्ताओं ने भी बाजार बंद करवाने के लिए सड़कों पर उतरे. हालांकि, इस दौरान कुछ व्यापारी नाराज भी दिखे. जिसके बाद उन्होंने वापस अपनी दुकानें खोल ली.
यह भी पढ़ें: किसानों के भारत बंद का राजस्थान में असर, अजमेर में बंद दिखे बाजार
इस मौके पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, पूरे राजस्थान में बंद है और जयपुर में भी बंद है. पूरे देश का कांग्रेस कार्यकर्ता भी बंद का समर्थन कर रहा है. अब ये आवाज सिर्फ कांग्रेस की नहीं बल्कि पूरे देश की है. किसान की ये आवाज अब रुकने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार घमंड में चूर है, वो किसी की आवाज सुनना ही नहीं चाहते और मनमानी पर उतर आए है, जो कि अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी.