जयपुर. यूपी सरकार शुक्रवार को कोटा से उत्तर प्रदेश के उन छात्रों को अपनी बसों में वापस लेकर जाएगी जो कोटा में पढ़ाई कर रहे हैं. राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मामले में कहा, कि राजस्थान सरकार देश में पहली सरकार थी जिसने प्रवासियों को अपनी बसों में बैठाकर बॉर्डर पार करवाया. लेकिन उस समय केंद्र सरकार ने हमें ऐसा करने से रोक दिया.
उन्होंने कहा अब यूपी सरकार अपनी बसें भेजकर स्टूडेंट ले जा रही है तो यह अच्छी बात है. राजस्थान सरकार तो खुद चाहती है कि भारत सरकार परमिशन दें ताकि हमारे राजस्थान के लोग जहां भी फंसे हुए हैं वहां से उन्हें हमारी बसें भेजकर ही क्यों न लाना पड़े पर हम लाएगें. राजस्थान सरकार को केवल भारत सरकार की परमिशन का इंतजार है. वहीं, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि संभव है कि 20 अप्रैल से लॉकडाउन में जो रिलैक्सेशन होंगे उनमें प्रवासियों को लाने और ले जाने की परमिशन भी मिल जाए. इससे सभी अपने घरों को पहुंच जाएंगे.
पढ़ेंः राजस्थान में फंसे कोचिंग छात्रों को लाने के लिए झांसी से रवाना हुई 100 बसें पहुंची कोटा
उन्होंने कहा कि अगर मजदूर अपने घर नहीं गया और मुंबई की जैसे अगर एक जगह इकट्ठा रहा तो सोशल डिस्टेंसिंग भी खत्म होती है और नियम कायदे भी टूटते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि मजदूर जितना आज रोटी के लिए परेशान नहीं है उससे ज्यादा वह अपने घरों से दूर रहकर परेशान है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भारत सरकार से लगातार बात कर रहे हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि हमारे प्रदेश के लोगों को वापस लाया जा सके. हम अपने लोगों को लाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. लेकिन भारत सरकार की परमिशन का इंतजार कर रहे हैं.