जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, बीजेपी नेताओं, सांसदों और विधायकों ने बंगाल में BJP की करारी हार से अपनी नाक कटवाने के बाद, जब जनता का समर्थन भी नहीं मिला तो अब पूरे देश में हार से बौखला कर धरना देने का कोरोना संकट में नाटक कर रहे हैं. बीजेपी के तमाम नेताओं ने यह मान लिया, राजस्थान को केंद्र सरकार उसके हिस्से की पूरी ऑक्सीजन नहीं दे रही है.
खाचरियावास ने कहा, ऑक्सीजन के अभाव में राजस्थान में मरीजों की मौत हो रही है. ऑक्सीजन पर पूरा नियंत्रण बीजेपी की केंद्र सरकार के हाथों में है. बीजेपी के इन नेताओं, राजस्थान के 25 सांसदों ने एक दिन भी राजस्थान को ऑक्सीजन दिलाने के लिए धरना नहीं दिया, अपनी आवाज नहीं उठाई. सांसद फंड में से 18 साल से अधिक के युवाओं को फ्री-वैक्सीन लगवाने के लिए अभी तक एक भी रुपया जारी नहीं किया. क्या इनकी जिम्मेदारी नहीं बनती है कि सभी सांसद प्रधानमंत्री पद दबाव बनाकर फ्री-वैक्सीनेशन की व्यवस्था पूरे देश में करवाते? लेकिन बीजेपी को सिर्फ और सिर्फ नौटंकी करनी है. बंगाल का नाम लेकर राजनीति करनी है.
यह भी पढ़ें: हिंसा की निंदा : वसुंधरा राजे ने बंगाल हिंसा को लेकर किया ट्वीट...कहा- ऐसी घटनाएं लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली
परिवहन मंत्री ने कहा, बंगाल की समझदार जनता ने बीजेपी को धूल चटा दी. इनका सफाया हो गया और बीजेपी के नेता अभी भी हार को स्वीकार करने की बजाय झूठी नौटंकी करके धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने तो बुधवार को शपथ ले ली है, अब तक बंगाल में राष्ट्रपति शासन था. राज्यपाल के अंतर्गत वहां का प्रशासन था, तो फिर बीजेपी ने बुधवार को धरना किसके खिलाफ दिया है. इस वक्त देश में लाशों के ढेर लगे हैं. वैक्सीन है ही नहीं और बीजेपी धरना-प्रदर्शन का नाटक करके कोरोना से हो रही मौतों पर देश की जनता के दर्द पर नमक छिड़क रही है. इतिहास इन्हें कभी माफ नहीं करेगा.