ETV Bharat / city

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में बदलाव, मोनिका सोनी को हटा कविता चौधरी को मिली कार्मिक उपायुक्त की जिम्मेदारी - Jaipur Municipal Corporation Greater

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में नियुक्तियों को लेकर दबी आवाज में विरोध देखने को मिल रहा है. इसी बीच ग्रेटर निगम की कर निर्धारक मोनिका सोनी को कार्मिक उपायुक्त पद से हटाकर उनकी जगह कविता चौधरी को लगाया गया है.

जयपुर निगम में कार्मिक उपायुक्त, Jaipur Greater Nigam
जयपुर निगम में कार्मिक उपायुक्त बदली
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 1:15 PM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम में कर निर्धारक मोनिका सोनी को कार्मिक उपायुक्त के पद से हटा दिया गया है. मोनिका सोनी को हटाने के बाद एक बार फिर कविता चौधरी को कार्मिक उपायुक्त लगाया गया है.

स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेश में मोनिका सोनी को सफाई कर्मचारी संवर्ग में उपायुक्त जांच लगाया गया है. कुछ दिन पहले ही मोनिका को कार्मिक उपायुक्त का जिम्मा मिला था. जिसका विरोध हो रहा था.

जयपुर ग्रेटर नगर, Rajasthan news
आदेश की कॉपी

जानकारी में सामने आया कि शहरी सरकार में प्रशासनिक पदों पर नियम विरुद्ध नियुक्तियां हो रही है. जिसका दबी आवाज में विरोध भी हो रहा है. हाल ही में जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कर निर्धारक मोनिका सोनी को कार्मिक शाखा का उपायुक्त बना दिया गया था. डीएलबी की ओर से ये आदेश जारी किए गए थे. हालांकि, एक बार फिर इसमें बदलाव करते हुए उपायुक्त कच्ची बस्ती का काम देख रही कविता चौधरी को दोबारा कार्मिक उपायुक्त का चार्ज सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें. भ्रष्टाचार के खेल में उलझी दौसा की Bureaucracy, जल्द हो सकते हैं बड़े खुलासे

इसके साथ ही कविता चौधरी स्थानीय निकाय विभाग में उप निदेशक (प्रशासन) निदेशालय का काम भी संपादित करेंगी. जबकि मोनिका सोनी को सफाई कर्मचारी संवर्ग में जांच उपायुक्त लगाया गया है. डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने आदेश जारी करते हुए नव पदस्थापित पद पर कार्य ग्रहण कर, पालना रिपोर्ट विभाग को भिजवाने के आदेश भी जारी किए हैं.

उधर, हेरिटेज नगर निगम में भी आयुक्त कार्यालय की ओर से 11 जनवरी को जारी आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें 3 राजस्व अधिकारी को उपायुक्त की कुर्सी संभालवाई गई थी.

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम में कर निर्धारक मोनिका सोनी को कार्मिक उपायुक्त के पद से हटा दिया गया है. मोनिका सोनी को हटाने के बाद एक बार फिर कविता चौधरी को कार्मिक उपायुक्त लगाया गया है.

स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेश में मोनिका सोनी को सफाई कर्मचारी संवर्ग में उपायुक्त जांच लगाया गया है. कुछ दिन पहले ही मोनिका को कार्मिक उपायुक्त का जिम्मा मिला था. जिसका विरोध हो रहा था.

जयपुर ग्रेटर नगर, Rajasthan news
आदेश की कॉपी

जानकारी में सामने आया कि शहरी सरकार में प्रशासनिक पदों पर नियम विरुद्ध नियुक्तियां हो रही है. जिसका दबी आवाज में विरोध भी हो रहा है. हाल ही में जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कर निर्धारक मोनिका सोनी को कार्मिक शाखा का उपायुक्त बना दिया गया था. डीएलबी की ओर से ये आदेश जारी किए गए थे. हालांकि, एक बार फिर इसमें बदलाव करते हुए उपायुक्त कच्ची बस्ती का काम देख रही कविता चौधरी को दोबारा कार्मिक उपायुक्त का चार्ज सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें. भ्रष्टाचार के खेल में उलझी दौसा की Bureaucracy, जल्द हो सकते हैं बड़े खुलासे

इसके साथ ही कविता चौधरी स्थानीय निकाय विभाग में उप निदेशक (प्रशासन) निदेशालय का काम भी संपादित करेंगी. जबकि मोनिका सोनी को सफाई कर्मचारी संवर्ग में जांच उपायुक्त लगाया गया है. डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने आदेश जारी करते हुए नव पदस्थापित पद पर कार्य ग्रहण कर, पालना रिपोर्ट विभाग को भिजवाने के आदेश भी जारी किए हैं.

उधर, हेरिटेज नगर निगम में भी आयुक्त कार्यालय की ओर से 11 जनवरी को जारी आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें 3 राजस्व अधिकारी को उपायुक्त की कुर्सी संभालवाई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.