जयपुर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देश में अच्छा काम कर रहे जयपुर की स्टडी के लिए आए शिमोगा नगर निगम के पार्षद (Shimoga municipal councilor team) हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय भी पहुंचे. उन्होने यहां सफाई के कार्य में जुटे सफाई कर्मचारियों और संसाधनों की भी विस्तृत जानकारी ली.
कर्नाटक के शिमोगा नगर निगम का प्रतिनिधि मंडल शिमोगा मेयर सुनीता अणयम्मा के नेतृत्व में हेटिरेज नगर निगम मुख्यालय पहुंचा. यहां मेयर मुनेश गुर्जर ने शिमोगा से आए 50 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया. इस दौरान मेयर मुनेश गुर्जर ने प्रतिनिधि मंडल को शहर के दोनों नगर निगमों की कार्य प्रणाली और स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों की भी जानकारी दी.
इस दौरान तय हुआ की जल्द ही मेयर मुनेश गुर्जर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल शिमोगा जाएगा. वहीं शिमोगा मेयर सुनीता अणयम्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाते अच्छा काम कर रहे शहरों में शामिल उदयपुर और जयपुर को विजिट करने कि कर्नाटक सरकार ने मंजूरी दी. पहले जनवरी में यहां आने का प्लान बनाया गया था, लेकिन कोरोना केस ज्यादा होने के चलते प्लान अब जाकर पूरा हुआ है.
उन्होने कहा कि ये जानकर खुशी मिली कि यहां विरासत को अभी भी संजोए रखा गया है. यही नहीं पूरे परकोटा क्षेत्र में एक जैसा रंग रोगन किया गया है. सुबह के अलावा नाइट स्वीपिंग भी होती है और यहां सफाई कर्मचारियों की संख्या भी शहर की पॉपुलेशन के अनुसार है. जयपुर की इसी व्यवस्था को शिमोगा में लागू करना चाहेंगे. शिमोगा पार्षद दल के अनुसार उनके शहर में अब धीरे-धीरे सफाई कर्मचारियों की संख्या कम होती जा रही है. कोई भी सफाई कार्य के लिए निगम से नहीं जुड़ना चाहता, ऐसे में अब लोगों को जीरो वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति जागरूक किया जा रहा है.