जयपुर. राजस्थान के बाड़मेर में हुए कमलेश प्रजापति एनकाउंटर के प्रकरण की जांच अब दिल्ली सीबीआई ने शुरू कर दी है. कमलेश प्रजापति एनकाउंटर प्रकरण को लेकर आज दिल्ली में सीबीआई ने राजस्थान सरकार के अनुरोध पर और भारत सरकार के आगे की अधिसूचना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाने में दर्ज की गई एफआईआर संख्या 136/2021 को हस्तांतरित करते हुए मामला दर्ज कर जांच करना शुरू की गई है.
राजस्थान सरकार द्वारा पूर्व में कमलेश प्रजापति एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा की गई थी. इस मामले में सीबीआई की तरफ से उस पर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. वहीं हाल ही में एक बार फिर से राज्य सरकार ने मामले की सीबीआई जांच को लेकर एक रिमाइंडर भेजा. जिसके बाद आज दिल्ली में सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.
23 अप्रैल 2021 को राजस्थान के पाली थाना क्षेत्र के हत्या के प्रयास के एक प्रकरण में वांछित चल रहे कमलेश प्रजापत को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके में स्थित कमलेश प्रजापत के आवास पर छापेमारी करने पहुंची.
जब पुलिस टीम कमलेश प्रजापत की आवाज से बाहर आने का इंतजार कर रही थी, उसी दौरान कमलेश ने मकान के पीछे के गेट से भागने की कोशिश की. इस दौरान कमलेश ने अपने वाहन से पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की और बचाव में पुलिस की तरफ से कमलेश पर फायरिंग की गई. इस दौरान कमलेश प्रजापत के वाहन की चपेट में आने से एक सिपाही घायल हो गया.
पुलिस टीम घायल सिपाही और कमलेश प्रजापत दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां गोली लगने से घायल कमलेश प्रजापत की मौत हो गई. पुलिस टीम ने जब कमलेश प्रजापत के घर की तलाशी ली तो वहां से नशीले पदार्थ, हथियार, गोला, बारूद और लाखों रुपए की नगदी बरामद की गई.