ETV Bharat / city

व्यापार को पटरी पर लाने के लिए शहर में रात्रि कर्फ्यू हटाएं या समय में करें बदलाव: कालीचरण सराफ - नाइट कर्फ्यू

प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अब रात्रि कर्फ्यू हटाने की मांग होने लगी है. बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है कि व्यापारा को पटरी पर लाने के लिए रात्रि कर्फ्यू हटाया जाए या फिर कर्फ्यू के समय में बदलाव किया जाए.

Kalicharan Saraf letter to CM Gehlot, demand for curfew removal
कालीचरण सराफ ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:07 PM IST

जयपुर. कोरोना महामारी से जुड़ी स्थितियां सामान्य होते देख अब शहर में रात्रि कर्फ्यू हटाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर शहर से रात्रि कर्फ्यू हटाए जाने की मांग की है. साथ में यह भी लिखा है कि यदि रात्रि कर्फ्यू नहीं हटाया जाता है तो कम से कम समय में बदलाव कर व्यापारियों को राहत दी जाए.

पत्र में यह भी लिखा है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही कमी को देखते हुए राज्य सरकार को व्यापारी और मजदूरों के साथ आमजन की सुविधा में यह कर्फ्यू हटाना चाहिए. सराफ के अनुसार पहले लॉकडाउन के चलते लगभग 6 माह तक आम इंसान के काम धंधे बंद रहे, जिससे व्यापारी और मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुआ. वहीं लॉकडाउन हटने के बाद भी काम धंधे पहले की तरह गति नहीं पकड़ पाए, जिसके कारण आर्थिक रूप से संकट का सामना समाज के हर वर्ग को करना पड़ रहा है.

कालीचरण सराफ के अनुसार शाम 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक दुकानदारी का सबसे अनुकूल समय होता है, क्योंकि लोग अपने ऑफिस या दफ्तर से आकर खरीदारी के लिए बाजार में आते हैं. वहीं 6 बजे दुकानें बंद होने के कारण असुविधा होने से लोग बाजार में आते ही नहीं हैं. सराफ के अनुसार कुछ राज्यों ने संक्रमण की वर्तमान स्थिति सामान्य होते देख रात्रि कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया है. वहीं कुछ राज्यों में समय बदलकर रात्रि 11 से सुबह 6 तक कर्फ्यू में बदलाव कर दिया गया है. जयपुर में कर्फ्यू का समय आज भी पूर्व में तय समय के अनुसार चल रहा है.

पढ़ें- सतीश पूनिया ने अशोक गहलोत को लिखा पत्र, कहा- चौगान स्टेडियम का नाम स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा के नाम पर रखा जाए

सराफ के अनुसार जयपुर व्यापार महासंघ ने भी मुख्यमंत्री पत्र लिखकर पूर्व में रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने की मांग की थी, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ऐसे में व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार या तो रात्रि कर्फ्यू पूर्ण रूप से हटा दे या फिर इसके समय में बदलाव करके रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक इसका समय करे, जिससे व्यापारियों को राहत मिल पाए.

जयपुर. कोरोना महामारी से जुड़ी स्थितियां सामान्य होते देख अब शहर में रात्रि कर्फ्यू हटाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर शहर से रात्रि कर्फ्यू हटाए जाने की मांग की है. साथ में यह भी लिखा है कि यदि रात्रि कर्फ्यू नहीं हटाया जाता है तो कम से कम समय में बदलाव कर व्यापारियों को राहत दी जाए.

पत्र में यह भी लिखा है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही कमी को देखते हुए राज्य सरकार को व्यापारी और मजदूरों के साथ आमजन की सुविधा में यह कर्फ्यू हटाना चाहिए. सराफ के अनुसार पहले लॉकडाउन के चलते लगभग 6 माह तक आम इंसान के काम धंधे बंद रहे, जिससे व्यापारी और मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुआ. वहीं लॉकडाउन हटने के बाद भी काम धंधे पहले की तरह गति नहीं पकड़ पाए, जिसके कारण आर्थिक रूप से संकट का सामना समाज के हर वर्ग को करना पड़ रहा है.

कालीचरण सराफ के अनुसार शाम 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक दुकानदारी का सबसे अनुकूल समय होता है, क्योंकि लोग अपने ऑफिस या दफ्तर से आकर खरीदारी के लिए बाजार में आते हैं. वहीं 6 बजे दुकानें बंद होने के कारण असुविधा होने से लोग बाजार में आते ही नहीं हैं. सराफ के अनुसार कुछ राज्यों ने संक्रमण की वर्तमान स्थिति सामान्य होते देख रात्रि कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया है. वहीं कुछ राज्यों में समय बदलकर रात्रि 11 से सुबह 6 तक कर्फ्यू में बदलाव कर दिया गया है. जयपुर में कर्फ्यू का समय आज भी पूर्व में तय समय के अनुसार चल रहा है.

पढ़ें- सतीश पूनिया ने अशोक गहलोत को लिखा पत्र, कहा- चौगान स्टेडियम का नाम स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा के नाम पर रखा जाए

सराफ के अनुसार जयपुर व्यापार महासंघ ने भी मुख्यमंत्री पत्र लिखकर पूर्व में रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने की मांग की थी, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ऐसे में व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार या तो रात्रि कर्फ्यू पूर्ण रूप से हटा दे या फिर इसके समय में बदलाव करके रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक इसका समय करे, जिससे व्यापारियों को राहत मिल पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.