जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में दिवंगत हुई आत्माओं की शांति के लिए अब भाजपा विधायक आगे आ रहे हैं. भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और रामलाल शर्मा के बाद मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ भी अपने क्षेत्र में ऐसे ही दिवंगत लोगों के अस्थि विसर्जन के लिए बसों की व्यवस्था करेंगे. इस संबंध में कालीचरण सराफ ने पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से क्षेत्र के इच्छुक परिवारों के नाम मांगे हैं ताकि उनके लिए हरिद्वार के गंगा घाट के लिए बसों की व्यवस्था की जा सके.
कालीचरण सराफ के अनुसार उनके विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई परिवार हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने मृतक परिजन की अंत्येष्टि तो कर दी, लेकिन आर्थिक मजबूरी और साधनों के अभाव में वे अस्थियों का विसर्जन नहीं कर पाए. ऐसे में विधायक अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए उन परिवारों के लिए हरिद्वार गंगा घाट तक आने-जाने और रहने खाने की निःशुल्क बसों की व्यवस्था कर रहे हैं.
सराफ ने बताया कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार मोक्ष प्राप्ति के लिए दिवंगत व्यक्ति की अस्थि विसर्जन करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र मेरे परिवार जैसा है, इसलिए मेरा ये प्रयास उन परिवारों के लिए महत्वपूर्ण होगा जो आर्थिक कठिनाई के चलते अपने दिवंगत परिजन की अस्थि विसर्जन अब तक नहीं कर पाए.
पढ़ें- बिना कारण बताए कैसे किया नर्सिंगकर्मी को एपीओ : हाईकोर्ट
कालीचरण सराफ के अनुसार इस व्यवस्था के लिए भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा को संयोजक बनाया है. वहीं, प्रमुख कार्यकर्ता संजीव शर्मा, ब्रह्म कुमार सैनी, राज कुलदीप सिंह, रामपाल और नितिन भाटिया को मंडल और वार्ड वाइज जिम्मेदारियां सौंपी गई है. सराफ ने बताया कि 20 मई शाम 5 बजे तक सभी परिवारों की सूची आ जाएगी और उसके बाद इनके लिए निःशुल्क बस की व्यवस्था की जाएगी.