ETV Bharat / city

पेट्रोल और डीजल का Rate कम करे गहलोत सरकार : कालीचरण सराफ - पेट्रोल डीजल के रेट

बीजेपी विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर लगाए जा रहे अत्याधिक वैट की दरों में कमी करने की मांग की है. ताकि कोरोना काल में परेशान हो रहे आमजन को कुछ राहत मिल सके. सराफ ने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वसूला जा रहा वैट अन्य राज्यों में वसूले जा रहे वैट की तुलना में काफी ज्यादा है.

सीएम गहलोत से पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने की मांग, गहलोत सरकार, पेट्रोल डीजल पर वैट, jaipur latest news, rajasthan latest news,  VAT on Petrol Diesel, Gehlot Government, Petrol diesel rate in Rajasthan, Demand to reduce VAT on petrol diesel
विधायक कालीचरण सराफ का बयान
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 10:57 AM IST

जयपुर. कालीचरण सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि जनता कोरोना के कारण आर्थिक रूप से परेशान है. ऐसे में यदि प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट की दरों में कमी करे तो एक बड़ी राहत आमजन को मिल सकती है. लेकिन मुख्यमंत्री को इसकी परवाह नहीं है. कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान का भी खंडन किया है, जिसमें गहलोत ने कहा था कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है.

कालीचरण सराफ ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री यह अध्ययन कर लें कि पेट्रोल-डीजल पर वैट पड़ोस के राज्य पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से अधिक राजस्थान में लग रहा है. इससे आम जनता को राहत नहीं, बल्कि नुकसान हो रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत बंद को राजस्थान कांग्रेस का समर्थन, डोटासरा बोले- इस बंद से सर्दी में भी मोदी सरकार का छूटेगा पसीना

कालीचरण सराफ ने कहा कि आज भी पंजाब में पेट्रोल पर वैट 20.11 प्रतिशत और डीजल पर 11.80 प्रतिशत लग रहा है. वहीं हरियाणा में पेट्रोल पर 22.26 और डीजल पर 13.24 प्रतिशत, गुजरात में पेट्रोल पर 17 और दिल्ली में पेट्रोल पर 30 प्रतिशत वैट लग रहा है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 26.80 प्रतिशत और डीजल पर 17.48 प्रतिशत वैट लग रहा है. जबकि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 33 और डीजल पर 23 प्रतिशत वैट की दर है. वहीं राजस्थान की बात की जाए तो यहां सर्वाधिक पेट्रोल पर 38 और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट की दर है. जो आसपास के अन्य पड़ोसी राज्यों से कहीं अधिक है.

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट से मिले गोविंद डोटासरा, कांग्रेस की नई टीम को लेकर कही ये बात

कालीचरण सराफ ने अपने बयान में कहा कि राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में 10 प्रतिशत वैट अधिक वसूला जा रहा है, जिससे माल मंगाना भी महंगा पड़ता है और सीधा असर जनता पर पड़ना तय है. मुख्यमंत्री के अनुसार पिछले दिनों कई ट्रांसपोर्टर्स संगठनों ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस बारे में आग्रह किया था. लेकिन सरकार ने अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं की.

जयपुर. कालीचरण सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि जनता कोरोना के कारण आर्थिक रूप से परेशान है. ऐसे में यदि प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट की दरों में कमी करे तो एक बड़ी राहत आमजन को मिल सकती है. लेकिन मुख्यमंत्री को इसकी परवाह नहीं है. कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान का भी खंडन किया है, जिसमें गहलोत ने कहा था कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है.

कालीचरण सराफ ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री यह अध्ययन कर लें कि पेट्रोल-डीजल पर वैट पड़ोस के राज्य पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से अधिक राजस्थान में लग रहा है. इससे आम जनता को राहत नहीं, बल्कि नुकसान हो रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत बंद को राजस्थान कांग्रेस का समर्थन, डोटासरा बोले- इस बंद से सर्दी में भी मोदी सरकार का छूटेगा पसीना

कालीचरण सराफ ने कहा कि आज भी पंजाब में पेट्रोल पर वैट 20.11 प्रतिशत और डीजल पर 11.80 प्रतिशत लग रहा है. वहीं हरियाणा में पेट्रोल पर 22.26 और डीजल पर 13.24 प्रतिशत, गुजरात में पेट्रोल पर 17 और दिल्ली में पेट्रोल पर 30 प्रतिशत वैट लग रहा है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 26.80 प्रतिशत और डीजल पर 17.48 प्रतिशत वैट लग रहा है. जबकि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 33 और डीजल पर 23 प्रतिशत वैट की दर है. वहीं राजस्थान की बात की जाए तो यहां सर्वाधिक पेट्रोल पर 38 और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट की दर है. जो आसपास के अन्य पड़ोसी राज्यों से कहीं अधिक है.

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट से मिले गोविंद डोटासरा, कांग्रेस की नई टीम को लेकर कही ये बात

कालीचरण सराफ ने अपने बयान में कहा कि राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में 10 प्रतिशत वैट अधिक वसूला जा रहा है, जिससे माल मंगाना भी महंगा पड़ता है और सीधा असर जनता पर पड़ना तय है. मुख्यमंत्री के अनुसार पिछले दिनों कई ट्रांसपोर्टर्स संगठनों ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस बारे में आग्रह किया था. लेकिन सरकार ने अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.