जयपुर. कोरोना संकट के बीच चल रही सियासी बयानबाजी के बीच भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. सराफ ने अपने विधायक कोष से यह मदद की है. इस राशि से कोरोना संकटकाल में मालवीय नगर क्षेत्र के जरूरतमंदों की मदद के लिए राशन खरीदा जाएगा.
इससे पहले कालीचरण सराफ ने कोरोना महामारी से लड़ाई में लॉकडाउन लगने के साथ ही जरूरतमंद मजदूर और गरीब लोगों की मदद करने में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट किया था और शुरुआत में ही उन्होंने कोविड-19 से लड़ाई के लिए मेडिकल उपकरण और संसाधनों की खरीद हेतु 11 लाख जयपुरिया हॉस्पिटल में दिए थे. साथ ही सैनिटाइजर मास्क खरीदने के लिए 1 लाख रुपये राहत कोष में भी दिए थे.
पढ़ें- जोधपुरः पेट्रोल पंप पर लूट के मामलें का 24 घंटे में खुलासा, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
कोरोना काल में कोई भूखा ना रहे, इसके लिए उन्होंने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता और भामाशाह की मदद से संचालित की जा रही भाजपा रसोई और जनता रसोई के माध्यम से लगभग 20,000 भोजन के पैकेट वितरित कराए.
राजापार्क के आर्य समाज परिसर में सामाजिक संस्था द्वारा लोगों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन के पैकेट में अपने निजी कोष से 51 हजार की सहायता भी दी. विधायक कालीचरण सराफ का अनुसार कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
पढ़ेंः कोटा में फंसे बच्चों की गुहार...नीतीश अंकल! हमें परिवार की बहुत जरूरत है, प्लीज घर बुला लीजिए
ऐसे में जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक राहत सामग्री पहुंचाना सभी का नैतिक दायित्व है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 सीएम राहत कोष में 20 लाख की सहायता से मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 5000 जरूरतमंद गरीब मजदूर परिवारों को राशन की सामग्री पहुंचाने में मदद मिलेगी.