जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल (Rajasthan High Court hief justice Pankaj Mithal) ने कहा कि मैं यहां कुछ अच्छा करने की नीयत से आया हूं. कुछ कर जाऊंगा, तो अपने आप को खुशनसीब मानूंगा. सीजे मिथल ने यह विचार सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीशों के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए रखे.
उन्होंने कहा कि उन्हें राजस्थान आने की बहुत खुशी है. मैं इलाहाबाद और जम्मू-कश्मीर के अनुभव से राजस्थान की न्यायपालिका में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करुंगा. यह ईश्वर का आशीर्वाद है कि सीजे पद की शपथ लेने के अगले ही दिन उन्हें न्यायपालिका की सम्मानित हस्तियों से मिलने का मौका मिला. समारोह में पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान, जस्टिस जीके व्यास, जस्टिस बीएल शर्मा, जस्टिस एसएस कोठारी और जस्टिस सतीश शर्मा सहित कई पूर्व न्यायाधीश उपस्थित रहे.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस पंकज मिथल, राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को केन्द्र की मंजूरी के साथ ही जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मित्तल राजस्थान के 40वें मुख्य न्यायाधीश बनाए गए. पंकज मिथल का जन्म 17 जून, 1961 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. उनका बचपन इलाहाबाद और मेरठ में बीता. इन्हीं शहरों में स्कूली शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद वर्ष 1982 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की. वर्ष 1985 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े मेरठ के एक कॉलेज से एलएलबी कोर्स किया. साथ ही यूपी बार काउंसिल में प्रेक्टिस शुरू की. राजस्थान हाई कोर्ट चीफ जस्टिस के रूप में उनका करीब 8 महीने का कार्यकाल रहेगा.