ETV Bharat / city

जस्टिस जीएस सिंघवी आरसीए के नए लोकपाल, नई कार्यकारिणी के गठन तक रहेगा कार्यकाल

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 5:14 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस जीएस सिंघवी को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जेके रांका को (Lokpal of Rajasthan Cricket Association) एथिक्स ऑफिसर बनाया गया है.

जस्टिस जीएस सिंघवी आरसीए के नए लोकपाल
जस्टिस जीएस सिंघवी आरसीए के नए लोकपाल

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की साधारण सभा ने 30 सितंबर (Justice GS Singhvi appointed as Lokpal of RCA) को बैठक कर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस जीएस सिंघवी को नया लोकपाल बनाया है. वहीं हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जेके रांका को एथिक्स ऑफिसर बनाया गया है.

आरसीए के संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत आरसीए की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल (Lokpal of Rajasthan Cricket Association) नई कार्यकारिणी के गठन तक रहेगा. अनुच्छेद 25 में प्रावधान है कि एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन साल के लिए रहेगा. साथ ही नई कार्यकारिणी के गठन तक वर्तमान कार्यकारिणी का ही कार्यकाल रहेगा. आरसीए के इस संविधान को सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन पूर्व में अनुमोदित कर चुकी है.

पढ़ें. राजस्थानः आरसीए चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, वैभव गहलोत गुट को बड़ा झटका

आरसीए फिलहाल जोधपुर और जयपुर में लीजेंड्स कप के सफल आयोजन में जुटी (Stay on Rajasthan Cricket Association Election) हुई है. वहीं आरसीए सूत्रों का कहना है कि मामले में बीसीसीआई की ओर से यदि कोई निर्देश दिए जाते हैं तो आरसीए उनका पालन करेगी. गौरतलब है कि आरसीए की वर्तमान कार्यकारिणी की अवधि 4 अक्टूबर को पूरी हो रही है. ऐसे में आरसीए ने बीते 8 सितंबर को फैसला लेकर 30 सितंबर को चुनाव कराना तय किया था. लेकिन 29 सितंबर को हाईकोर्ट ने चुनाव पर अंतरिम रोक लगा दी और बाद में इस रोक को 11 अक्टूबर तक बढ़ा दिया. इस आदेश के खिलाफ आरसीए की ओर से खंडपीठ में अपील की गई है. इसपर 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की साधारण सभा ने 30 सितंबर (Justice GS Singhvi appointed as Lokpal of RCA) को बैठक कर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस जीएस सिंघवी को नया लोकपाल बनाया है. वहीं हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जेके रांका को एथिक्स ऑफिसर बनाया गया है.

आरसीए के संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत आरसीए की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल (Lokpal of Rajasthan Cricket Association) नई कार्यकारिणी के गठन तक रहेगा. अनुच्छेद 25 में प्रावधान है कि एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन साल के लिए रहेगा. साथ ही नई कार्यकारिणी के गठन तक वर्तमान कार्यकारिणी का ही कार्यकाल रहेगा. आरसीए के इस संविधान को सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन पूर्व में अनुमोदित कर चुकी है.

पढ़ें. राजस्थानः आरसीए चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, वैभव गहलोत गुट को बड़ा झटका

आरसीए फिलहाल जोधपुर और जयपुर में लीजेंड्स कप के सफल आयोजन में जुटी (Stay on Rajasthan Cricket Association Election) हुई है. वहीं आरसीए सूत्रों का कहना है कि मामले में बीसीसीआई की ओर से यदि कोई निर्देश दिए जाते हैं तो आरसीए उनका पालन करेगी. गौरतलब है कि आरसीए की वर्तमान कार्यकारिणी की अवधि 4 अक्टूबर को पूरी हो रही है. ऐसे में आरसीए ने बीते 8 सितंबर को फैसला लेकर 30 सितंबर को चुनाव कराना तय किया था. लेकिन 29 सितंबर को हाईकोर्ट ने चुनाव पर अंतरिम रोक लगा दी और बाद में इस रोक को 11 अक्टूबर तक बढ़ा दिया. इस आदेश के खिलाफ आरसीए की ओर से खंडपीठ में अपील की गई है. इसपर 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.