ETV Bharat / city

जयपुर जामा मस्जिद में नहीं हुई जुमातुल विदा की सामूहिक नमाज अदा, 5 लोगों ने ही पढ़ी नमाज

पवित्र महीना रमजान के चौथे और अंतिम शुक्रवार को जुमातुल विदा की खास नमाज अदा की गई. इस बार खास बात यह रही, कि यह नमाज लोगों ने अपने घरों में ही अदा की क्योंकि लॉकडाउन के कारण मस्जिदों में ताले लगे हुए थे और पुलिस का सख्त पहरा नजर आया.

jaipur news, corona virus, जयपुर न्यूज, कोरोना वायरस
जुमातुल विदा की सामूहिक नमाज अदा नहीं हुई
author img

By

Published : May 22, 2020, 11:49 PM IST

जयपुर. राजधानी के जोहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में 160 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब यहां पर सामूहिक रूप से कोई नमाज अदा नहीं की गई, जब से जामा मस्जिद का निर्माण करवाया गया है, तब से आज पहली बार ऐसा मौका था जब 5 लोगों ने ही मस्जिद में विशेष नमाज अदा की.

जुमातुल विदा की सामूहिक नमाज अदा नहीं हुई

बत दें, कि इन पांच लोगों को सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक रखा गया है, उन्हीं लोगों ने यहां पर यह विशेष नमाज अदा की. इस नमाज के बाद कोरोना वायरस जैसी बीमारी से आजादी के लिए दुआ की गई. किसी तरह से कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश नहीं करें इसके लिए तमाम मस्जिदों और जामा मस्जिद के बाहर पुलिस का सख्त पहरा भी था, जो लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों की तरफ आ रहे थे, पुलिस ने उन्हें समझाइश कर घर वापस भेज दिया.

पढ़ेंः पूनिया का पायलट को पलटवार, कहा- संकट के समय प्रदेश कांग्रेस नेता दिल्ली दरबार को खुश करने में जुटे

बता दें, कि जुमातुल-विदा को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं की ओर से ही अपील की गई थी, कि सभी लोग अपने-अपने घरों पर ही जुमातुल विदा की नमाज जैसे आम नमाजों को पढ़ रहे हैं उसी तरीके से अदा करें. इससे पहले सुबह लोगों ने 28वें रोजे की सेहरी की और शाम को इफ्तार के वक्त यह रोजा खोला जाएगा.

जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अमजद ने कहा कि, लॉकडाउन में सरकार की जो एडवाइजरी थी उसके अनुसार 5 लोगों ने ही विशेष नमाज पढ़ी. मुफ्ती अमजद ने कहा, कि जिस तरह से सरकार ने दुकानें और बाजार खोल दिए हैं. उसी तरह से धार्मिक स्थल भी खोले जाएं. यदि सभी लोग मिलकर दुआ करेंगे तो पूरा देश और दुनिया इस बीमारी से महफूज रहेगी.

जयपुर. राजधानी के जोहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में 160 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब यहां पर सामूहिक रूप से कोई नमाज अदा नहीं की गई, जब से जामा मस्जिद का निर्माण करवाया गया है, तब से आज पहली बार ऐसा मौका था जब 5 लोगों ने ही मस्जिद में विशेष नमाज अदा की.

जुमातुल विदा की सामूहिक नमाज अदा नहीं हुई

बत दें, कि इन पांच लोगों को सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक रखा गया है, उन्हीं लोगों ने यहां पर यह विशेष नमाज अदा की. इस नमाज के बाद कोरोना वायरस जैसी बीमारी से आजादी के लिए दुआ की गई. किसी तरह से कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश नहीं करें इसके लिए तमाम मस्जिदों और जामा मस्जिद के बाहर पुलिस का सख्त पहरा भी था, जो लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों की तरफ आ रहे थे, पुलिस ने उन्हें समझाइश कर घर वापस भेज दिया.

पढ़ेंः पूनिया का पायलट को पलटवार, कहा- संकट के समय प्रदेश कांग्रेस नेता दिल्ली दरबार को खुश करने में जुटे

बता दें, कि जुमातुल-विदा को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं की ओर से ही अपील की गई थी, कि सभी लोग अपने-अपने घरों पर ही जुमातुल विदा की नमाज जैसे आम नमाजों को पढ़ रहे हैं उसी तरीके से अदा करें. इससे पहले सुबह लोगों ने 28वें रोजे की सेहरी की और शाम को इफ्तार के वक्त यह रोजा खोला जाएगा.

जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अमजद ने कहा कि, लॉकडाउन में सरकार की जो एडवाइजरी थी उसके अनुसार 5 लोगों ने ही विशेष नमाज पढ़ी. मुफ्ती अमजद ने कहा, कि जिस तरह से सरकार ने दुकानें और बाजार खोल दिए हैं. उसी तरह से धार्मिक स्थल भी खोले जाएं. यदि सभी लोग मिलकर दुआ करेंगे तो पूरा देश और दुनिया इस बीमारी से महफूज रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.