जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को 2 साल का समय शेष है, लेकिन इससे पहले जयपुर में राष्ट्रीय नेताओं की चहलकदमी बढ़ गई है. पिछले दिनों अमित शाह की रैली के बाद कांग्रेस के राहुल गांधी की बड़ी रैली हुई और अब जनवरी में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर (JP Nadda will come to Jaipur in January) आ रहे हैं. नड्डा यहां प्रदेश नेताओं की संगठनात्मक बैठक लेंगे. साथ ही भाजपा को 8 जिलों में नए पार्टी कार्यालय भवन की सौगात भी देकर जाएंगे.
दरअसल, राजस्थान भाजपा जेपी नड्डा के प्रस्तावित कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने में जुटी है. हालांकि, जनवरी में जेपी नड्डा किस तारीख को राजस्थान आएंगे यह अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन, वे आने के बाद किस-किस कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं, इसको लेकर कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं. पार्टी चाहती है कि जेपी नड्डा के राजस्थान आगमन पर वे पन्ना प्रमुख से लेकर मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों की एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा संगठनात्मक मजबूती की दृष्टि से भी कई अहम बैठकें लेंगे.
इन 8 जिलों में भाजपा के कार्यालय भवन का करेंगे लोकार्पण
बताया जा रहा है भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनवरी में जब जयपुर दौरे (JP Nadda jaipur Visit) पर आएंगे उस दौरान उनके हाथों से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाए जा रहे भाजपा के जिला कार्यालय भवनों का लोकार्पण भी कराया जाएगा. वर्तमान में पार्टी के विभिन्न जिलों में कार्यालय भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. इनमें 8 जिले ऐसे हैं जिनका निर्माण कार्य अंतिम स्टेज पर है.
इनमें नागौर, बीकानेर, अजमेर, धौलपुर, अलवर, उदयपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिला शामिल है. वहीं, अलवर और उदयपुर में बीजेपी कार्यालय भवन का निर्माण कार्य थोड़ा लेट शुरू हुआ था लेकिन प्रयास है कि जनवरी तक इनका भी लोकार्पण करा लिया जाए.
पदाधिकारियों के सम्मेलन को कर सकते हैं संबोधित
राजस्थान भाजपा जेपी नड्डा के जयपुर दौरे (JP Nadda jaipur Visit) के दौरान पन्ना प्रमुख और मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों के सम्मेलन की योजना भी बना रहा है. पन्ना प्रमुख पार्टी की सबसे छोटी इकाई है और उसके बाद मंडल स्तर के पदाधिकारी की टीम भी लगभग बन चुकी है. ऐसे में यदि यह सम्मेलन होता है तो संख्या हजारों में हो सकती है.