जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को जयपुर पहुंचे. अपने काफिले के साथ जेपी नड्डा बिरला सभागार पहुंचे, जहां प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. जेपी नड्डा इस बैठक में शिरकत करने के लिए जयपुर पहुंचे हैं. बिरला सभागार पहुंचने पर नड्डा का स्वागत भी किया गया. जेपी नड्डा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा की याद में लगाई गई प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया.
बिरला सभागार पहुंचने पर जेपी नड्डा का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अन्य भाजपा नेताओं ने स्वागत किया. स्वागत के बाद उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा की याद में लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार जयपुर आए हैं. कार्यसमिति की बैठक के बाद जेपी नड्डा अपने संबोधन भी देंगे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा की याद में लगाई गई. प्रदर्शनी में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर और कोविड काल में किए गए सेवा कार्यों को दर्शाया गया है. साथ ही, नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में लिए गए बड़े निर्णय को भी यहां दर्शाया गया है.
पढ़ें: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत...
भाजपा ने कोविड काल में भोजन और मास्क वितरित किए, प्रवासी श्रमिकों की सहायता की यह सब कार्य इस प्रदर्शनी में दर्शाए गए हैं. नरेंद्र मोदी के अनुच्छेद 370 को खत्म करने, किसानों की आय दोगुनी करने, राम मंदिर का शिलान्यास, राम मंदिर निर्णय सहित अन्य कामों को दर्शाया गया है. इस प्रदर्शनी में संस्थापक सदस्यों श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी आदि की तस्वीर भी लगाई गई है. मोदी काल में किए गए अल्पसंख्यक महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने और सर्जिकल स्ट्राइक को भी इस में स्थान दिया गया है. कार्यक्रम में बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, ओम माथुर, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आदि पहुंचे. इनके अलावा कई भाजपा विधायक कार्यक्रम में पहुंचे. स्वागत के दौरान भीड़ देखकर जेपी नड्डा नाराज भी नजर आए.