ETV Bharat / city

जेपी नड्डा का कांग्रेस पर आरोप, कहा- कोरोना और फौजियों के नाम पर राजनीति करना बंद करे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से राजस्थान के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना से लड़ाई लड़ रही है, लेकिन कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है.

BJP National President, JP Nadda, बीजेपी वर्चुअल रैली, BJP Virtual Rally
जेपी नड्डा ने वर्चुअल रैली में कांग्रेस पर लगाया आरोप
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 5:05 PM IST

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से राजस्थान के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. भाजपा की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस वर्चुअल रैली के माध्यम से एक करोड़ लोग उनसे जुड़े. इस दौरान जेपी नड्डा ने अपने भाषण की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए की.

उन्होंने कहा कि यह गमगीन समय है, लेकिन शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. उन्होंने ना सिर्फ शहीद सैनिकों को बल्कि जिन लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाई है उनको भी श्रद्धांजलि दी. वहीं उन्होंने कहा कि यह 23वीं वर्चुअल रैली है और जब लॉकडाउन शुरू हुआ तो लोगों ने सोचा कि क्या पार्टी में भी अब लॉकडाउन हो जाएगा, लेकिन वर्चुअल रैली के माध्यम से वो भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों से सीधे संपर्क में हैं.

जेपी नड्डा ने वर्चुअल रैली में कांग्रेस पर लगाया आरोप (पार्ट-1)

पढे़ंः राजस्थान जनसंवाद में बोले नड्डा- वीर सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी

उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि मोदी-2 में यह जो अनचाहा कोरोना का संक्रमण आया है. इससे मोदी सरकार सबको साथ लेकर लड़ाई लड़ रही है. पूरे देश में थाली और ताली बजाई गई. जिसका अनुसरण यूरोप में भी किया गया. वहीं दीया जलाकर पूरे देश को एक कड़ी में पिरोने का काम किया गया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस जन धन योजना को आधार के साथ जोड़ने का विरोध किया गया. उसी जन धन योजना के खातों में कोरोना के संक्रमण काल में गरीब 20 करोड़ लोगों को 3 महीने में हर खाते में डेढ़ हजार रुपए ट्रांसफर हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह कोरोना से लड़ाई का समय था, लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस इसपर राजनीति कर रही है.

कांग्रेस पर किया तीखा हमला

कांग्रेस की ओर से पहले यह कहा गया कि लॉकडाउन क्यों लगाया जा रहा है जबकि राजस्थान और पंजाब की सरकार ने पहले ही लॉकडाउन लगा दिया था. उसके बाद लॉकडाउन बढ़ाने पर सवाल हुए तो कांग्रेस की सरकारों ने पहले ही लॉकडाउन बढ़ा दिया था. ऐसे में कोरोना से लड़ाई में हमारे रोड मैप पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस का खुद का ही रोड मैप सही नहीं है.

जेपी नड्डा ने वर्चुअल रैली में कांग्रेस पर लगाया आरोप (पार्ट-2)

पढ़ेंः CM गहलोत 22 जून को करेंगे कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम की डिजिटल लॉन्चिंग

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर फौजियों का मनोबल गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके की भाषा ट्वीट में इस्तेमाल की जा रही है. यह भाषा भारतीय परिवेश की नहीं है. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्या इज्जत करेंगे. इन्होंने तो अपनी पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री की ही इज्जत नहीं की थी. प्रधानमंत्री कि शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी दल सरकार के साथ थे, लेकिन कांग्रेस उसके बाद भी केवल सवाल उठा रही है.

भाजपा के नेता जनता की सेवा कर रहे हैं

हालांकि केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि राजस्थान के लोगों से जेपी नड्डा बात कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने राजस्थान को लेकर कहा कि प्रदेश में जहां भाजपा के नेता जनता की सेवा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस की सरकार सेवा करने वाले भाजपा नेताओं पर एफआईआर करवा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 25 लाख मास्क और पीपीई किट गायब हुए है. ऐसे में राजस्थान में अभी ग्रहण लगा हुआ है, लेकिन भाजपा का जब भी मौका आएगा जनता की सेवा करेगी.

पढ़ेंः जीत का जश्नः राजेंद्र गहलोत की जीत पर जोधपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में है कि राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर को लेकर कहा कि एक देश में दो विधान नहीं चल सकते. उन्होंने कहा कि कश्मीर में मुस्लिम, गुर्जर और बकरवाल के साथ अन्याय हुआ है और अब धारा 370 हटने के बाद वहां डीलिमिटेशन होगा, जिससे उन लोगों को भी आरक्षण मिल सकेगा.

लोकल के लिए वोकल

वहीं उन्होंने कहा कि भारत में 2 प्रधानमंत्री जिनमें मनमोहन सिंह और इंद्र कुमार गुजराल और एक उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी वेस्ट पाकिस्तान से आकर भारत में प्रधानमंत्री और उप प्रधानमंत्री बने, लेकिन कश्मीर में वेस्ट पाकिस्तान से आए लोगों को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है. जोकि भाजपा दिलवा रही है. इसके साथ ही कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मौजूद सभी लोगों को लोकल के लिए वोकल की शपथ भी दिलवाई.

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से राजस्थान के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. भाजपा की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस वर्चुअल रैली के माध्यम से एक करोड़ लोग उनसे जुड़े. इस दौरान जेपी नड्डा ने अपने भाषण की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए की.

उन्होंने कहा कि यह गमगीन समय है, लेकिन शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. उन्होंने ना सिर्फ शहीद सैनिकों को बल्कि जिन लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाई है उनको भी श्रद्धांजलि दी. वहीं उन्होंने कहा कि यह 23वीं वर्चुअल रैली है और जब लॉकडाउन शुरू हुआ तो लोगों ने सोचा कि क्या पार्टी में भी अब लॉकडाउन हो जाएगा, लेकिन वर्चुअल रैली के माध्यम से वो भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों से सीधे संपर्क में हैं.

जेपी नड्डा ने वर्चुअल रैली में कांग्रेस पर लगाया आरोप (पार्ट-1)

पढे़ंः राजस्थान जनसंवाद में बोले नड्डा- वीर सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी

उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि मोदी-2 में यह जो अनचाहा कोरोना का संक्रमण आया है. इससे मोदी सरकार सबको साथ लेकर लड़ाई लड़ रही है. पूरे देश में थाली और ताली बजाई गई. जिसका अनुसरण यूरोप में भी किया गया. वहीं दीया जलाकर पूरे देश को एक कड़ी में पिरोने का काम किया गया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस जन धन योजना को आधार के साथ जोड़ने का विरोध किया गया. उसी जन धन योजना के खातों में कोरोना के संक्रमण काल में गरीब 20 करोड़ लोगों को 3 महीने में हर खाते में डेढ़ हजार रुपए ट्रांसफर हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह कोरोना से लड़ाई का समय था, लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस इसपर राजनीति कर रही है.

कांग्रेस पर किया तीखा हमला

कांग्रेस की ओर से पहले यह कहा गया कि लॉकडाउन क्यों लगाया जा रहा है जबकि राजस्थान और पंजाब की सरकार ने पहले ही लॉकडाउन लगा दिया था. उसके बाद लॉकडाउन बढ़ाने पर सवाल हुए तो कांग्रेस की सरकारों ने पहले ही लॉकडाउन बढ़ा दिया था. ऐसे में कोरोना से लड़ाई में हमारे रोड मैप पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस का खुद का ही रोड मैप सही नहीं है.

जेपी नड्डा ने वर्चुअल रैली में कांग्रेस पर लगाया आरोप (पार्ट-2)

पढ़ेंः CM गहलोत 22 जून को करेंगे कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम की डिजिटल लॉन्चिंग

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर फौजियों का मनोबल गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके की भाषा ट्वीट में इस्तेमाल की जा रही है. यह भाषा भारतीय परिवेश की नहीं है. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्या इज्जत करेंगे. इन्होंने तो अपनी पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री की ही इज्जत नहीं की थी. प्रधानमंत्री कि शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी दल सरकार के साथ थे, लेकिन कांग्रेस उसके बाद भी केवल सवाल उठा रही है.

भाजपा के नेता जनता की सेवा कर रहे हैं

हालांकि केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि राजस्थान के लोगों से जेपी नड्डा बात कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने राजस्थान को लेकर कहा कि प्रदेश में जहां भाजपा के नेता जनता की सेवा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस की सरकार सेवा करने वाले भाजपा नेताओं पर एफआईआर करवा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 25 लाख मास्क और पीपीई किट गायब हुए है. ऐसे में राजस्थान में अभी ग्रहण लगा हुआ है, लेकिन भाजपा का जब भी मौका आएगा जनता की सेवा करेगी.

पढ़ेंः जीत का जश्नः राजेंद्र गहलोत की जीत पर जोधपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में है कि राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर को लेकर कहा कि एक देश में दो विधान नहीं चल सकते. उन्होंने कहा कि कश्मीर में मुस्लिम, गुर्जर और बकरवाल के साथ अन्याय हुआ है और अब धारा 370 हटने के बाद वहां डीलिमिटेशन होगा, जिससे उन लोगों को भी आरक्षण मिल सकेगा.

लोकल के लिए वोकल

वहीं उन्होंने कहा कि भारत में 2 प्रधानमंत्री जिनमें मनमोहन सिंह और इंद्र कुमार गुजराल और एक उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी वेस्ट पाकिस्तान से आकर भारत में प्रधानमंत्री और उप प्रधानमंत्री बने, लेकिन कश्मीर में वेस्ट पाकिस्तान से आए लोगों को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है. जोकि भाजपा दिलवा रही है. इसके साथ ही कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मौजूद सभी लोगों को लोकल के लिए वोकल की शपथ भी दिलवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.