जोधपुर. पंचायत समिति चुनाव में प्रधान बनाने में कांग्रेस ने बाजी मारी है. कांगेस को जिले में 21 पंचायत समितियों में से 12 जगह अपने प्रधान बनाने में सफलता मिली हैं जबकि 7 जगहों पर बहुमत मिला था. हालांकि कांग्रेस प्रधानों की संख्या इससे कहीं ज्यादा होने के अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन जिला प्रमुख चुनाव में ही पार्टी के सभी रणनीतिकार उलझकर रह गए.
पढ़ेंः जयपुर की जिला प्रमुख बनीं रमा देवी, कांग्रेस से बगावत के बाद थामा था भाजपा का दामन...
जिसके चलते कई प्रमुख समितियों में भाजपा ने बाजी मार ली. भाजपा ने 7 जगह अपने प्रधान बनाए है. इनमें खासकर ओसियां पर सबकी नजर थी. यहां भाजपा ने रालोपा के समर्थन से बदन कंवर को प्रधान बनाया.
बदन कंवर बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर की पत्नी है. इसके अलावा भाजपा ने बिलाड़ा में भी कांग्रेस से कम सीटें होते हुए भी अपना प्रधान बनाने में सफलता हासिल की है. इसी तरह से बाप पंचायत समिति में जहां कांग्रेस का बहुमत था वहां भी भाजपा ने अपना प्रधान बनाया है. भाजपा अपनी बहुमत प्राप्त समितियों में प्रधान बनाने में सफल रही कांग्रेस उनमें सेंध नहीं मार सकी.
भाजपा ने उम्मीद से बढ़कर परिणाम हासिल किया है. भाजपा खेमे में इससे खासा उत्साह है. पार्टी संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी, जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई, महामंत्री जसवंतसिंह इंदा, प्रदेश सचिव केके विश्नोई, पूर्व विधायक जोगाराम पटेल सहित अन्य नेता इसके लिए लंबे समय से जुटे थे.
पढ़ेंः जयपुर की जिला प्रमुख बनीं रमा देवी, कांग्रेस से बगावत के बाद थामा था भाजपा का दामन...
खास बात यह है कि गत चुनाव में भाजपा ने सभी 16 पंचायत समितियों पर कब्जा किया था. लेकिन कांग्रेस इस बार यह नहीं दोहरा सकी. इसी तरह से कांग्रेस के 12 प्रधान बनाने में लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, शेरगढ़ विधायक मीना कंवर की भूमिका अहम रही.
लॉटरी से बनी प्रधान
घंटियाली पंचायत समिति में भाजपा की एक निर्विरोध चुनाव जीतने वाली प्रत्याशी का मत रोका गया था. क्योकि उसके 9 संतान हैं. ऐसे में प्रधान के मतदान में दोनों पार्टियों के बराबर मत रहे. जिसके बाद लॉटरी में कांग्रेस की परमेश्वरी देवी का नाम खुला वह प्रधान बनी है. रोके गए बंद मत का निर्णय बाद में होगा.
पंचायत समितिवार परिणाम
ओसियां में बदनकंवर भाजपा से, चामू में गुड्डीदेवी रालोपा से, बालेसर में पुष्पाकंवर कांग्रेस से, आउ में आसीखान कांग्रेस से, तिंवरी में निलम मेघवाल भाजपा से, पीपाड़ में सोनिया जाखड कांग्रेस से, बावड़ी में अनितादेवी रोलोपा से, देचू में सिमरथाराम भाजपा से, भोपालगढ़ से शांतिदेवी कांग्रेस से, शेरगढ़ में श्रवणसिंह जोधा कांग्रेस से, केरू में अनुश्री भाजपा से, धवा में गोविंदराम भाजपा से, घंटियाली में परमेश्वरी कांग्रेस से, फलोदी में हाजी उमरदीन कांग्रेस से, लोहावट में गीता कांग्रेस से, शेखाला में रावलाराम सुथार कांग्रेस से बाप में मौन कंवर भाजपा से, बिलाड़ा में प्रगति कुमारी भाजपा से, लूणी में वाटिका राजपुरोहित कांग्रेस से, बापिणी में बस्तीराम कांग्रेस से, मंडोर में कानाराम चौधरी कांग्रेस से.