जयपुर. राजस्थान के जोधपुर के छोटे से गांव छतरपुर के रहने वाले देवेंद्र कुमार आज अपनी इंग्लिश कमेंट्री के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग (Devendra Kumar English Commentary) छाप छोड़ रहे हैं. गांव के सरकारी स्कूल में हिंदी माध्यम में 12वीं तक पढ़ाई करने वाले देवेंद्र कुमार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज में कमेंट्री कर चुके हैं. हाल ही में अफगानिस्तान में आयोजित हुई डोमेस्टिक क्रिकेट लीग में उन्हें ऑफिशियल कमेंटेटर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बनाया गया.
अफगानिस्तान में तालिबानी शासन लागू होने के बाद वहां के लोग देश छोड़ रहे हैं, वहीं राजस्थान के देवेंद्र कुमार अफगानिस्तान में आयोजित हुई डोमेस्टिक क्रिकेट लीग में कमेंट्री करके वापस लौटे हैं. जबकि अफगानिस्तान में हालात अच्छे नहीं हैं. देवेंद्र का कहना है कि एक मैच के दौरान तो स्टेडियम में बम ब्लास्ट हो गया, लेकिन इसके बावजूद भी वह अफगानिस्तान में मौजूद रहे और अपनी क्रिकेट कमेंट्री के जुनून को पूरा किया.
10 साल से अधिक समय से कर रहे कमेंट्रीः 12वीं तक हिंदी मीडियम में पढ़ाई करने वाले देवेंद्र पिछले 10 सालों से (Devendra Commentary in Afghanistan) अधिक समय से कमेंट्री कर रहे हैं. देवेंद्र का कहना है कि उनके पास अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कॉल आया और उस समय वह फुटबॉल मैच की कमेंट्री में व्यस्त थे. लेकिन फुटबॉल मैच की कमेंट्री छोड़कर उन्होंने अपनी पहली पसंद क्रिकेट को चुना और अफगानिस्तान के लिए रवाना हो गए. देवेंद्र का कहना है कि इससे पहले भी वे अफ़गानिस्तान डोमेस्टिक लीग के लिए कमेंट्री कर चुके हैं. अफगानिस्तान से उनका काफी अच्छा नाता है. देवेंद्र का कहना है कि एक मैच के दौरान बम धमाका भी स्टेडियम में हुआ, लेकिन मैं कमेंट्री पर डटा रहा.
पढे़ं. National Javelin Throw Day: राजस्थान के इन खिलाड़ियों ने लहराया जेवलिन थ्रो में परचम
टोनी ग्रेग की कमेंट्री सुनकर बने कमेंटेटरः देवेंद्र का कहना है कि भारतीय सरकार ने अफगानिस्तान में काफी डेवलपमेंट (Devendra Kumar International Commentator) किया है. अफगानिस्तान के लोग भारत को बहुत पसंद करते हैं, मुझे भी काफी प्यार अफगानिस्तान के लोगों ने दिया. उन्होंने बताया कि वे टोनी ग्रेग और जेफ्री बायकॉट से प्रभावित हुए और रेडियो पर उनकी कमेंट्री सुनकर कमेंटेटर बने.
5 साल पहले जुड़े अफगानिस्तान सेः देवेंद्र का कहना है कि पिछले 5 सालों से वे अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए कमेंट्री कर (Devender Commentator of Jodhpur) रहे हैं. इसकी शुरुआत देवेंद्र ने वर्ष 2017 से की थी. अफगानिस्तान के सभी इंटरनेशनल मुकाबलों में वह बतौर कमेंटेटर मौजूद रहे. इसके अलावा देवेंद्र अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा समय में कमेंट्री कर रहे इयान बिशप, डैनी मॉरीसन, जैकब ओरम, काइल मिल्स, ऐंडी फ्लावर जैसे कॉमेंटेटर के साथ माइक साझा कर चुके हैं. साथ ही देवेंद्र अफगानिस्तान और आयरलैंड , अफगानिस्तान और जिंबाब्वे के बीच आयोजित हो चुकी सीरीज में ऑफिशियल कॉमेंटेटर रह चुके हैं. देवेंद्र जयपुर में होने वाली पोलो लीग में भी बतौर कमेंटेटर हिस्सा लेते हैं.
ग्रेग चैपल ने दिया मौकाः देवेंद्र ने रेडियो पर सुनकर कमेंट्री की शुरुआत की. देवेंद्र को पहला मौका ग्रेग चैपल ने दिया था. दरअसल उन दिनों ग्रेग चैपल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हुए थे. उन्होंने जब देवेंद्र की कमेंट्री सुनी तो हैरान गए, इसके बाद उन्होंने फ्रेंडली मैचों में देवेंद्र को कमेंट्री करने का मौका दिया. एक समय जब पंजाब की टीम रणजी मैच खेलने जयपुर आई तब टीम के सदस्य युवराज सिंह भी इनकी कमेंट्री से प्रभावित हुए. इसके बाद देवेंद्र ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.