जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना क्षेत्र में जोधपुर के व्यापारी की हत्या करने की वारदात को सुलझाने में जयपुर पुलिस जुट गई है. एडिशनल डीसीपी साउथ अवनीश शर्मा के सुपरविजन में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है और इसके साथ ही डीएसटी साउथ भी वारदात को सुलझाने में लगी हुई है.
गौरतलब है कि 5 सितंबर को मुहाना थाना क्षेत्र में जोधपुर के व्यापारी का शव बरामद हुआ था. उस समय शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. जिसके बाद पुलिस व्यापारी के शव की शिनाख्त करने में जुट गई. 8 सितंबर को शव की पहचान जोधपुर के व्यापारी आनंद अरोड़ा के रूप में हुई.
पढ़ेंः मानसून की मेहरबानी आमजन की रसोई पर भारी...मिर्ची भी हुई तीखी
डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि 5 सितंबर को मुहाना थाना क्षेत्र में रिंग रोड के पास एक शव बरामद हुआ है. मृतक के शरीर पर चोट के अनेक निशान मिले थे. जिससे मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था. डीसीपी मनोज ने बताया कि व्यापारी अपने व्यापार के सिलसिले में जोधपुर से जयपुर आया था.
पढ़ेंः भरतपुर: वारदात करने की फिराक में घूम रहा बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार, एक फरार
व्यापारी की हत्या किस कारणवश की गई और वारदात में कौन-कौन लोग लिप्त हैं, इस गुत्थी को सुलझाने के लिए जयपुर पुलिस जुटी हुई है. मृतक के पास धनराशि होने की बात भी सामने आई है. जिसे देखते हुए लूट के इरादे से व्यापारी की हत्या करने की आशंका भी जताई जा रही है.