कालवाड़ (जयपुर).जोबनेर थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस ने चोरी की वारदात का महज 12 घंटे में खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जोबनेर क्षेत्र में बढ़ती चोरीयों पर पुलिस ने लगाम कसते हुए किया चोरी का खुलासा. जानकारी के मुताबिक 10 जुलाई को परिवादी ऊषा राठौड़ ने जोबनेर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उनका स्कूल जो कि थाना क्षेत्र गुड्डा कुमावतान में है. जिसमें जून के महीने में चोरों ने स्कूल से पंखे चुराए थे.
वहीं गत 2 जुलाई को स्कूल गई तो उन्होंने स्कूल के गेट के सामने का शीशा और खिड़की टूटी हुई देखी. उसके बाद उषा राठौड़ ने उसके बाद स्कूल में ताला लगाकर जयपुर चली गई.जब परिवादी दिनांक 10 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे स्कूल पहुंची तो कमरे का ताला टूटा पाया.
जब सामान चेक किया तो एक कूलर, पानी का फ्रिज इत्यादी गायब थे. वहीं कमरे के अंदर जिसमें चोरी हुई थी. जिसके बाद पिड़ित ने पूरा मामला पुलिस को बताया जिसके बाद पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश शुरू की गई. ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर सांभर लेक डीवाईएसपी राज कंवर व थानाधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया.
पढ़ें: चाकसू : फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो डालना युवक को पड़ा महंगा, पहुंचा जेल
घटनास्थल पर जो पर्ची मिली थी उसकी जांच करवाई तो वह बजरंगबली डेयरी कोड 6069 बुथ की कंम्प्यूटराइज पर्ची मिली. डेयरी से जानकारी लेकर चोरों की तलाश शुरू की गई. जिनमें एक आरोपी बलवीर जाट, रामसहाय जाट निवासी काकनियावास थाना बांदरसिंदरी से गिरफ्तार किया गया.
दोनों चोरों से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि गुड्डा कुमावतान में स्कूल से चोरी करने की वारदात को कबूला.बता दें कि आरोपियों के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई.पुलिस के मुताबिक दोनों से और भी कई चोरियों के खुलासे होने की संभावना है फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है.