ETV Bharat / city

JLF 2020 : वसुंधरा राजे ने किया बुक मेले का अवलोकन, लोगों ने ली सेल्फी - जयपुर न्यूज

जयपुर में चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शिरकत की, इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं इस दौरान उन्होंने कोई भी राजनीतिक टिप्पणी करने से मना कर दिया.

जयपुर न्यूज, jaipur news
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची जेएलएफ
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 12:56 AM IST

जयपुर. राजधानी में चल रहे साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची. वसुंधरा राजे ने यहां बुक मेले का अवलोकन किया और कई लेखकों और साहित्यकारों से मुलाकात की. वहीं राजे ने अशोक गहलोत के बयानों और सीएए और एनआरसी पर कुछ भी नहीं बोला.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची जेएलएफ

उन्होंने कहा कि यह साहित्य का मेला है, यहां को वहां से मत जोड़िए. इसके अलावा वसुंधरा राजे ने इशारों-इशारों में ही राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हमारी सरकार के अधूरे विकास के ऐसे कार्य जिससे पर्यटक प्रभावित होते या देखने के लिए आते, वह काम मौजूदा सरकार ने अधूरे छोड़ रखे हैं. इन अधूरे कार्यों की तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए. वहीं राजे को देखकर लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली.

पढ़ेंः बीकानेर: हाईवे पर टूटी सड़क और जमा गंदा पानी के विरोध में प्रदर्शन

उधर, जेएलएफ में राजसमंद सांसद दिया कुमारी भी पहुंची. दिया कुमारी ने 'द कार्टिर्स- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द फैमिली बिहाइंड द जेवलरी एम्पायर बाय फ्रांसेस्का कार्टियर ब्रिकेल इन कन्वर्सेशन' विथ मेरु गोखले बुक का विमोचन किया. इस बुक में जयपुर रॉयल फैमिली का भी जिक्र किया गया है, जिसको लेकर दिया कुमारी ने कहा कि बुक काफी दिलचस्प होगी और मैं इसको जरूर पढुंगी, जिसमें जयपुर रॉयल फैमिली का जिक्र था.

जयपुर. राजधानी में चल रहे साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची. वसुंधरा राजे ने यहां बुक मेले का अवलोकन किया और कई लेखकों और साहित्यकारों से मुलाकात की. वहीं राजे ने अशोक गहलोत के बयानों और सीएए और एनआरसी पर कुछ भी नहीं बोला.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची जेएलएफ

उन्होंने कहा कि यह साहित्य का मेला है, यहां को वहां से मत जोड़िए. इसके अलावा वसुंधरा राजे ने इशारों-इशारों में ही राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हमारी सरकार के अधूरे विकास के ऐसे कार्य जिससे पर्यटक प्रभावित होते या देखने के लिए आते, वह काम मौजूदा सरकार ने अधूरे छोड़ रखे हैं. इन अधूरे कार्यों की तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए. वहीं राजे को देखकर लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली.

पढ़ेंः बीकानेर: हाईवे पर टूटी सड़क और जमा गंदा पानी के विरोध में प्रदर्शन

उधर, जेएलएफ में राजसमंद सांसद दिया कुमारी भी पहुंची. दिया कुमारी ने 'द कार्टिर्स- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द फैमिली बिहाइंड द जेवलरी एम्पायर बाय फ्रांसेस्का कार्टियर ब्रिकेल इन कन्वर्सेशन' विथ मेरु गोखले बुक का विमोचन किया. इस बुक में जयपुर रॉयल फैमिली का भी जिक्र किया गया है, जिसको लेकर दिया कुमारी ने कहा कि बुक काफी दिलचस्प होगी और मैं इसको जरूर पढुंगी, जिसमें जयपुर रॉयल फैमिली का जिक्र था.

Intro:जयपुर- जयपुर में चल रहे साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची। वसुंधरा राजे ने यहां बुक मेले का अवलोकन किया और कई लेखकों और साहित्यकारों से मुलाकात की। वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत के बयानों और सीएए और एनआरसी पर कुछ भी नहीं बोला। राजे ने कहा कि यह साहित्य का मेला है। यहां को वहां से मत जोड़िए। इसके अलावा वसुंधरा राजे ने इशारों इशारों में ही राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हमारी सरकार के अधूरे विकास के ऐसे कार्य जिससे पर्यटक प्रभावित होते या देखने के लिए आते, वह काम मौजूदा सरकार ने अधूरे छोड़ रखे है। इन अधूरे कार्यों की तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए। वही राजे को देखकर लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।


Body:उधर, जेएलएफ में राजसमंद सांसद दिया कुमारी भी पहुँची। दिया कुमारी ने 'द कार्टिर्स- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द फैमिली बिहाइंड द जेवलरी एम्पायर बाय फ्रांसेस्का कार्टियर ब्रिकेल इन कन्वर्सेशन विथ मेरु गोखले बुक का विमोचन किया। इस बुक में जयपुर रॉयल फैमिली का भी जिक्र किया गया है, जिसको लेकर दिया कुमारी ने कहा कि बुक काफी दिलचस्प होगी और मैं इसको जरूर पढुगी। जयपुर रॉयल फैमिली का जिक्र था।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.