जयपुर. भाजपा प्रदेश मंत्री और पूर्व संसदीय सचिव रहे जितेंद्र गोठवाल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचा. जहां मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. भाजपा केस प्रतिनिधिमंडल को चुनाव आयुक्त से मुलाकात के लिए 2 घंटे इंतजार करना पड़ा, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाने के चलते उनके साथियों को ही ज्ञापन सौंपकर भाजपा नेता वापस लौट गए.
जितेंद्र गोठवाल के अनुसार लक्ष्मणगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का गृह क्षेत्र है और वहां की नगर पालिका में ही यह घटनाक्रम हुआ है. गोठवाल ने बताया कि जब पार्षद के चुनाव थे तब भी मुस्ताक कुरैशी नामक इस कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा और तब भी भाजपा ने शिकायत की थी, लेकिन निर्वाचन आयोग ने उस तरफ ध्यान नहीं दिया.
अब उस्ताद कुरैशी सभापति के चुनाव में भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं और इसकी शिकायत करने के बावजूद निर्वाचन आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. गोठवाल ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है, जो गलत है. आयोग को निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए नियमों की पालना करवाना चाहिए.